साहिबगंज: गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरु हो गया है. इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिला में संध्या कॉलेज और राजस्थान इंटर कॉलेज में मूल्यांकन का काम चल रहा है. बता दें कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा समाप्त होने के बाद लॉकडाउन लागू हो गया था. जिससे अभी तक परीक्षार्थियों की कॉपियों की जांच नहीं हो पाई है.
दो महीने के बाद राज्य सरकार की पहल पर कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ है. इस बारे में डीएओ ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके अलावा डीईओ ने उपायुक्त से क्वॉरेंटाइन सेंटर में योगदान दे रहे शिक्षकों को कार्य विमुक्त करने की मांग की है.