साहिबगंज: पुलिस लाइन में रविवार की देर शाम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता एसपी नौशाद आलम ने की. इस बीच उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है. सभी लोगों से इसमें सहायता करने की जरूरत है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कानून का सम्मान करने की बात भी कही.
इसे भी पढ़ें: Giridih News: शहर की सुरक्षा व्यवस्था देखने अंधेरे में निकले एसपी, गायब मिले कर्मियों पर दिखेगी सख्ती
इस दौरान एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए सार्जेंट मेजर को प्रभार दिया गया है. वहीं स्क्रूटनी कर जवानों का चयन किया गया है. उपलब्ध संसाधनों के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की जा रही है. शहर के 3 अति व्यस्त जगहों पर 6 जवानों को ट्रायल के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. फिलहाल सभी रिक्वेस्टिंग मोड पर काम करेंगे और सभी लोगों को जागरूक करेंगे. जरूरत पड़ने पर और भी व्यवस्था बढ़ाई जाएगी, फिर आगे चल कर ऑन स्पॉट फाइन का प्रावधान लागू किया जाएगा.
एसपी ने लोगों से वाहन धीरे चलाने और हेलमेट लगाने को कहा: एसपी ने नवयुवकों से अपील की, कि वाहन धीरे चलाएं और साथ ही बाइक के पीछे बैठने वाले भी हेलमेट लगाएं. जीवन अनमोल है, इसे बचाने के लिए ट्रैफिक नियमें का पालन करें. सीसीटीवी कैमरे से भी शहर की गतिविधियों पर नजर नजर रखी जा रही है. जिनमें ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगाए गए 6 जवान सेल्फ कैमरा से भी लैस होंगे. उनसे उलझने वाले लोगों की सारी गतिविधि उक्त कैमरे में कैद होगी. इसके साथ डीटीओ से लोगों को मोबाइल पर संदेश भेजने की व्यवस्था भी की जा रही है और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीडोमीटर भी लगाए जाएंगे. यह सभी सहूलियत आम जनता की रक्षा के लिए ही है.
व्यवस्था में सुधार के लिए बनाया गया ग्रुप: व्यवस्था में सुधार और सलाह के लिए एक ग्रुप भी बनाया गया है. जिसमें वायरलेस के रडार पर पूरे शहर और शहर के बाहरी हिस्सों को कवर कर लिया गया है. ट्रैफिक और अपराध नियंत्रण के लिए शहर को ए और बी श्रेणी में बांटा गया है. पुलिस स्लाइडर की मदद भी लेगी, पार्किंग स्थल का चयन किया जाएगा और प्राइम टाइम में सख्त व्यवस्था होगी. मौके पर डीटीओ, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, प्रदीप उरांव, सदर इंस्पेक्टर शशि भूषण, सर्जेंट मेजर, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई चिरंजीत प्रसाद व अन्य मौजूद थे.