साहिबगंजः जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के महादेवगंज स्थित सीटीएस कंपनी के पास एक हाइवा 33 केवी के बिजली की तार की चपेट में आ गया. तार के सटते ही पूरे हाइवा में करंट दौड़ने लगा, जिसकी चपेट में ड्राइवर भी आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज दौरे पर आएगी NGT की टीम, खनन व्यवसायियों में हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर हाइवा का डंपर उठा रहा था. इसी दौरान डंपर का ऊपरी हिस्सा 33 केवी बिजली की तार में सट गया. बिजली की तार से सटते ही जोरदार आवाज हुई और हाइवा में आग लग गई. इससे ड्राइवर को भागने का भी मौका नहीं मिला.
घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पावर सब स्टेशन के कर्मियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद बिजली डिस्कनेक्ट किया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हाइवा के भीतर से ड्राइवर का शव निकाला. लेकिन, सूचना देने के बावजूद घटनास्थल पर स्थानीय थाने की पुलिस नहीं पहुंची. घटना की सूचना ड्राइवर के परिजनों को मिली, तो भागते-दौरते घटनास्थल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
महादेवगंज का रहने वाला है ड्राइवर
ड्राइवर की पहचान महादेवगंज के सरफराज के रूप में की गई है. हाइवा का मालिक सोनू भी महादेवगंज का रहने वाला है. गांव में घटना की सूचना मिलने के बाद मातम पसर गया है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की तार नीचे थी. बिजली विभाग की अनदेखी की वजह से सरफराज की मौत हुई है.