ETV Bharat / state

Crime News Sahibganj: साहिबगंज में व्यवसायी की हत्या की जांच के लिए पहुंचा डॉग स्क्वायड, 9 संदिग्धों से पूछताछ - हत्या जमीन विवाद में

साहिबगंज में मछली व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस तेजी से जांच कर रही है. दुमका से जांच के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. वहीं मामले में पुलिस अब तक आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-May-2023/jh-sah-02-muder-jh10026_28052023212753_2805f_1685289473_850.jpg
Investigation In Businessman Murder Case
author img

By

Published : May 28, 2023, 11:08 PM IST

साहिबगंजः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी रवींद्र यादव की हत्या मामले में रविवार की देर शाम दुमका से डॉग स्क्वायड साहिबगंज पहुंचा और घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग ढूढ़ने का प्रयास किया. डॉग स्क्वायड में शामिल लिम्सी नाम के खोजी कुत्ते ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ 45 मिनट तक सुराग ढूंढने की कोशिश की. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था.

ये भी पढ़ें-Sahibganj Crime News: मछली कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी तीन गोली

नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछः वहीं पुलिस हत्या के मामले में नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुख्य हत्यारोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं एसपी ने मामले का जल्द उद्भेदन करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है.

शनिवार शाम गोली मार कर की गई थी रवींद्र की हत्याः विदित हो कि शनिवार शाम को महादेवगंज स्थित पत्थर घाट पर सात हथियारबंद अपराधियों ने महादेवगंज के रहने वाले व्यवसायी रवींद्र यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के उपरांत क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. वहीं पुलिस मौके की नजाकत को समझते हुए मामले के जल्द उद्भेदन में जुटी हुई है.

पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः वहीं मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार क्षेत्र में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इधर, महादेवगंज में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस प्रशासन को बड़ी घटना फिर से होने की आशंका है.

जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः वहीं पुलिस ने आशंका जतायी है कि रवींद्र यादव की हत्या जमीन विवाद में हुई है. पूर्व में रवींद्र यादव के ममेरे भाई पवन यादव को भी जमीन विवाद में अपराधियों ने गोली मार दी थी. हालांकि पवन यादव इलाज के बाद बच गया था. इस कांड में समाज के ही भिखारी यादव सहित पर अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वर्तमान में भिखारी यादव जेल में है. वहीं रवींद्र यादव हत्कांड में सुनील यादव का नाम सामने आ रहा है. सुनील यादव भिखारी यादव का भाई है.

पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंपाः पुलिस ने रविंद्र यादव के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. रविवार को दोपहर बाद मुनीलाल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. रविंद्र का बेटा अमन कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी. रविंद्र को दो बेटा और दो बेटी है. वहीं परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

साहिबगंजः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी रवींद्र यादव की हत्या मामले में रविवार की देर शाम दुमका से डॉग स्क्वायड साहिबगंज पहुंचा और घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग ढूढ़ने का प्रयास किया. डॉग स्क्वायड में शामिल लिम्सी नाम के खोजी कुत्ते ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ 45 मिनट तक सुराग ढूंढने की कोशिश की. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था.

ये भी पढ़ें-Sahibganj Crime News: मछली कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी तीन गोली

नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछः वहीं पुलिस हत्या के मामले में नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुख्य हत्यारोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं एसपी ने मामले का जल्द उद्भेदन करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है.

शनिवार शाम गोली मार कर की गई थी रवींद्र की हत्याः विदित हो कि शनिवार शाम को महादेवगंज स्थित पत्थर घाट पर सात हथियारबंद अपराधियों ने महादेवगंज के रहने वाले व्यवसायी रवींद्र यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के उपरांत क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. वहीं पुलिस मौके की नजाकत को समझते हुए मामले के जल्द उद्भेदन में जुटी हुई है.

पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः वहीं मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार क्षेत्र में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इधर, महादेवगंज में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस प्रशासन को बड़ी घटना फिर से होने की आशंका है.

जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः वहीं पुलिस ने आशंका जतायी है कि रवींद्र यादव की हत्या जमीन विवाद में हुई है. पूर्व में रवींद्र यादव के ममेरे भाई पवन यादव को भी जमीन विवाद में अपराधियों ने गोली मार दी थी. हालांकि पवन यादव इलाज के बाद बच गया था. इस कांड में समाज के ही भिखारी यादव सहित पर अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वर्तमान में भिखारी यादव जेल में है. वहीं रवींद्र यादव हत्कांड में सुनील यादव का नाम सामने आ रहा है. सुनील यादव भिखारी यादव का भाई है.

पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंपाः पुलिस ने रविंद्र यादव के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. रविवार को दोपहर बाद मुनीलाल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. रविंद्र का बेटा अमन कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी. रविंद्र को दो बेटा और दो बेटी है. वहीं परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.