साहिबगंजः केंद्र सरकार की ओर से संचालित की जा रही नामामी गंगे योजना के तहत साहिबगंज की संस्कृति और धरोहर को संरक्षित करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही है. तीस मिनट की इस फिल्म में गंगा की महिमा, राजमहल की पहाड़ी, ऐतिहासिक जामा मस्जिद, तेलिया गढ़ का किला, बारादरी, सिंघीदालान, उधवा पक्षी अभयारण्य झील, शहीद सिदो कान्हू की गाथा सहित यहां की संस्कृति को इस फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा. गुरुवार को इस फिल्म का मुहूर्त पूजन उपायुक्त राम निवास यादव और डीएफओ विकास पालीवाल करेंगे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 11 माह में 1556 दुष्कर्म के केस दर्ज हुए, पुलिस सिर्फ 82 की कर पाई जांच
तीस मिनट की होगी डाक्युमेंट्री
इसके लिए राठौर फिल्म इंडस्ट्री और जिला प्रशासन के बीच समझौता हुआ है. गुरुवार को मोती झरना में इस डॉक्युमेंट्री फिल्म का मुहूर्त पूजन है. इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में स्थानीय कलाकार भाग लेंगे. उपविकास आयुक्त ने कहा कि इस डॉक्युमेंट्री से जिले को पहचान मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सैलानी आने से आमदनी बढ़ेगी. यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. नमामि गंगे के तहत यह डॉक्युमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही है. यह फिल्म 30 मिनट की होगी.