ETV Bharat / state

साहिबगंज: कोरोना को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक, उपायुक्त ने की गाइडलाइन पालन करने की अपील

साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन और वैक्सीनेशन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने अंचल प्रखंड में सैंपल कलेक्शन करने के निर्देश दिए.

district task force meeting
जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 2:27 PM IST

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन और वैक्सीनेशन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने अंचल प्रखंड में सैंपल कलेक्शन अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 जांच कराएं. जिसमें उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम, जीएनएम और सखी मंडल समूह की महिलाओं की मदद लें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद में एक साथ मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज, जिला प्रशासन अलर्ट

वैक्सीनेशन में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार कि ओर से निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में लोगों के वैक्सीनेशन में तेजी से प्रगति करें. इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि 45 वर्ष आयु से अधिक के व्यक्ति और गंभीर रूप से ग्रसित व्यक्तियों के वैक्सीनेशन में और तेजी लाएं.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने प्रखंडों में लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जागरूक करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने की कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने की अपील

उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिलावासियों से अपील की कि सभी लोग बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने आम जनता से कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने हाथ को बार-बार साबुन से धोते रहें. साथ ही साथ उन्होंने अनुरोध किया कि कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अपने आस पड़ोस, सगे संबंधियों को भी इसके लिए जागरूक करें. उपायुक्त ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में भी लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वर्तमान में 94 एक्टिव केस हैं. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिस क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक पाई जाती है वहां कंटेनमेंट जोन घोषित करें ताकि अन्य लोगों को भी बचाया जा सके.

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन और वैक्सीनेशन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने अंचल प्रखंड में सैंपल कलेक्शन अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 जांच कराएं. जिसमें उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम, जीएनएम और सखी मंडल समूह की महिलाओं की मदद लें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद में एक साथ मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज, जिला प्रशासन अलर्ट

वैक्सीनेशन में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार कि ओर से निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में लोगों के वैक्सीनेशन में तेजी से प्रगति करें. इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि 45 वर्ष आयु से अधिक के व्यक्ति और गंभीर रूप से ग्रसित व्यक्तियों के वैक्सीनेशन में और तेजी लाएं.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने प्रखंडों में लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जागरूक करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने की कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने की अपील

उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिलावासियों से अपील की कि सभी लोग बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने आम जनता से कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने हाथ को बार-बार साबुन से धोते रहें. साथ ही साथ उन्होंने अनुरोध किया कि कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अपने आस पड़ोस, सगे संबंधियों को भी इसके लिए जागरूक करें. उपायुक्त ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में भी लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वर्तमान में 94 एक्टिव केस हैं. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिस क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक पाई जाती है वहां कंटेनमेंट जोन घोषित करें ताकि अन्य लोगों को भी बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.