साहिबगंज: झारखंड का साहिबगंज आकांक्षी जिलों में शामिल है. केंद्र सरकार की ओर से आकांक्षी जिला अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा जिले को हर साल 50 करोड़ रुपए मुहैया कराए जाते हैं. इस फंड से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल समेत अन्य जनकल्याण के लिए खर्च किया जा सके. इसी कड़ी में इस साल केंद्र सरकार की ओर से जिले को दो करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. जिला प्रशासन की ओर से डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी शुरु हो गई है. जिला सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की कवायद जल्द पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- घायल जवानों से मुलाकात कर मेयर ने व्यक्त की सहानुभूति, कहा- गठबंधन सरकार में नक्सली हो गए हैं बेलगाम
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
जिला अस्पताल में रैंप की व्यवस्था होने जा रही है, ताकि मरीजों को खासकर प्रसुताओं को चलने में परेशानी नहीं होगी. सदर अस्पताल को आधुनिक मशीन से लैस किया जाएगा. ओटी और लेबर रूम को भी मॉडल बनाने की पहल हुई है.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन ने कहा कि आकांक्षी जिला योजना के तहत साहिबगंज जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की पहल शुरू हो गई है. आने वाले समय में मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. डिलीवरी के लिए आई महिलाओं को अब सीढ़ियों से चढ़कर ऑपरेशन थिएटर तक जाने या लेबर रूम तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी.