साहिबगंज: त्योहार खत्म होने के बाद झारखंड सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की घोषणा करने जा रही है. जिला प्रशासन चुनाव को लेकर रुप रेखा तैयार करने में जुट गई है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिले के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
इसे भी पढे़ं: Jharkhand Panchayat Election: जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान, पांच से सात चरणों में हो सकता है चुनाव
साहिबगंज में 2023 बूथ है. सभी सेंटरों के भवनों की मरम्मती और लाइटिंग की व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है. वोटिंग के दिन लोगों की पीने की व्यवस्था और पंडाल की व्यवस्था करने का टेन्डर निकालने का आदेश दिया गया है. वोटिंग और गिनती के दिन वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए भी उपायुक्त ने आदेश जारी किया है.
अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव में थोड़ा विलंब हुआ है. अभी राज्य सहित जिला में कोरोना काबू में है. संभवत त्योहार खत्म होने के बाद राज्य सरकार चुनाव की घोषणा कर सकती है. चुनाव के पहले जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने कहा कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र और साहिबगंज के लिए दोनों अलग-अलग बज्रगृह के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं. जहां मत पेटी रखा जाएगा और वहां गिनती की जाएगी. तमाम तैयारी जोर शोर से चल रही है. बहुत जल्द संबंधित अधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में पंचायत राज विभाग की बड़ी कारवाई, पिछली बार के 254 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे इसबार चुनाव
झारखंड में तीसरी बार पंचायत चुनाव
चुनाव की घोषणा के पहले पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के बीच खलबली मच गई है. सभी तैयारियों में जुट गए हैं. ब्लॉक में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. इस बार झारखंड में तीसरी बार पंचायत चुनाव होने जा रहा है.