ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, उपायुक्त ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक - पंचायत चुनाव की तैयारी

झारखंड में त्योहार खत्म होने के बाद पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होने की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर साहिबजंग जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिए.

ETV Bharat
पंचायत चुनाव की तैयारी
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 3:29 PM IST

साहिबगंज: त्योहार खत्म होने के बाद झारखंड सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की घोषणा करने जा रही है. जिला प्रशासन चुनाव को लेकर रुप रेखा तैयार करने में जुट गई है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिले के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

इसे भी पढे़ं: Jharkhand Panchayat Election: जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान, पांच से सात चरणों में हो सकता है चुनाव

साहिबगंज में 2023 बूथ है. सभी सेंटरों के भवनों की मरम्मती और लाइटिंग की व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है. वोटिंग के दिन लोगों की पीने की व्यवस्था और पंडाल की व्यवस्था करने का टेन्डर निकालने का आदेश दिया गया है. वोटिंग और गिनती के दिन वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए भी उपायुक्त ने आदेश जारी किया है.

देखें पूरी खबर

अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव में थोड़ा विलंब हुआ है. अभी राज्य सहित जिला में कोरोना काबू में है. संभवत त्योहार खत्म होने के बाद राज्य सरकार चुनाव की घोषणा कर सकती है. चुनाव के पहले जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने कहा कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र और साहिबगंज के लिए दोनों अलग-अलग बज्रगृह के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं. जहां मत पेटी रखा जाएगा और वहां गिनती की जाएगी. तमाम तैयारी जोर शोर से चल रही है. बहुत जल्द संबंधित अधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में पंचायत राज विभाग की बड़ी कारवाई, पिछली बार के 254 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे इसबार चुनाव

झारखंड में तीसरी बार पंचायत चुनाव


चुनाव की घोषणा के पहले पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के बीच खलबली मच गई है. सभी तैयारियों में जुट गए हैं. ब्लॉक में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. इस बार झारखंड में तीसरी बार पंचायत चुनाव होने जा रहा है.

साहिबगंज: त्योहार खत्म होने के बाद झारखंड सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की घोषणा करने जा रही है. जिला प्रशासन चुनाव को लेकर रुप रेखा तैयार करने में जुट गई है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिले के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

इसे भी पढे़ं: Jharkhand Panchayat Election: जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान, पांच से सात चरणों में हो सकता है चुनाव

साहिबगंज में 2023 बूथ है. सभी सेंटरों के भवनों की मरम्मती और लाइटिंग की व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है. वोटिंग के दिन लोगों की पीने की व्यवस्था और पंडाल की व्यवस्था करने का टेन्डर निकालने का आदेश दिया गया है. वोटिंग और गिनती के दिन वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए भी उपायुक्त ने आदेश जारी किया है.

देखें पूरी खबर

अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव में थोड़ा विलंब हुआ है. अभी राज्य सहित जिला में कोरोना काबू में है. संभवत त्योहार खत्म होने के बाद राज्य सरकार चुनाव की घोषणा कर सकती है. चुनाव के पहले जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने कहा कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र और साहिबगंज के लिए दोनों अलग-अलग बज्रगृह के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं. जहां मत पेटी रखा जाएगा और वहां गिनती की जाएगी. तमाम तैयारी जोर शोर से चल रही है. बहुत जल्द संबंधित अधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में पंचायत राज विभाग की बड़ी कारवाई, पिछली बार के 254 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे इसबार चुनाव

झारखंड में तीसरी बार पंचायत चुनाव


चुनाव की घोषणा के पहले पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के बीच खलबली मच गई है. सभी तैयारियों में जुट गए हैं. ब्लॉक में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. इस बार झारखंड में तीसरी बार पंचायत चुनाव होने जा रहा है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.