ETV Bharat / state

साहिबगंज शहर होगा स्वच्छता में अव्वल, ये है जिला प्रशासन का प्रयास - sahibganj

शहर को खूबसूरत बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर पहलू पर प्रयास किए जा रहे हैं. जहां लोगों को स्वच्छता के बारे में दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर संदेश दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शहर में सूखा और गिले कचड़े को मांगने के लिए नगर परिषद की तरफ से वाहन चलाया जा रहा है.

जानकारी देती नैंसी सहाय,डीडीसी,साहिबगंज
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 11:56 PM IST

साहिबगंज: शहर को खूबसूरत बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर पहलू पर प्रयास किए जा रहे हैं. जहां लोगों को स्वच्छता के बारे में दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर संदेश दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शहर में सूखा और गिले कचड़े को मांगने के लिए नगर परिषद की तरफ से वाहन चलाया जा रहा है.

बता दें कि शहर में 10 कचड़ा वाहन घूम-घूम कर कचड़ा इकठ्ठा करते है. उसके बाद सारे कचड़े को दूर खाली स्थानों में डंप कर देते है. सुबह ये वाहन अलग-अलग एरिया में जाते है और संगीत के माध्यम से लोगों को अपने आने की सूचना देते है. वाहनकर्मी चंदू पासवान ने बताया कि गाना सुनकर लोग आकर कचड़ा देकर जाते है. साथ ही ये भी कहा कि लोग जागरूक हुए हैं और अब वो इधर-उधर कचड़ा नही फेंकते है.

जानकारी देती नैंसी सहाय,डीडीसी,साहिबगंज
undefined

नगर परिषद अध्यक्ष राम निवास यादव का कहना है कि इस काम को लोगों ने सराहा है और नगर परिषद को शाबाशी दे रहे है. आने वाले समय में सहिबगंज झारखंड में स्वच्छता में अव्वल होगा. वहीं, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे है.

दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जिले में चल रहे योजनाओं और संस्कृति के बारे में भी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस तरह जिला प्रशासन और नगर परिषद के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है.

साहिबगंज: शहर को खूबसूरत बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर पहलू पर प्रयास किए जा रहे हैं. जहां लोगों को स्वच्छता के बारे में दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर संदेश दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शहर में सूखा और गिले कचड़े को मांगने के लिए नगर परिषद की तरफ से वाहन चलाया जा रहा है.

बता दें कि शहर में 10 कचड़ा वाहन घूम-घूम कर कचड़ा इकठ्ठा करते है. उसके बाद सारे कचड़े को दूर खाली स्थानों में डंप कर देते है. सुबह ये वाहन अलग-अलग एरिया में जाते है और संगीत के माध्यम से लोगों को अपने आने की सूचना देते है. वाहनकर्मी चंदू पासवान ने बताया कि गाना सुनकर लोग आकर कचड़ा देकर जाते है. साथ ही ये भी कहा कि लोग जागरूक हुए हैं और अब वो इधर-उधर कचड़ा नही फेंकते है.

जानकारी देती नैंसी सहाय,डीडीसी,साहिबगंज
undefined

नगर परिषद अध्यक्ष राम निवास यादव का कहना है कि इस काम को लोगों ने सराहा है और नगर परिषद को शाबाशी दे रहे है. आने वाले समय में सहिबगंज झारखंड में स्वच्छता में अव्वल होगा. वहीं, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे है.

दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जिले में चल रहे योजनाओं और संस्कृति के बारे में भी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस तरह जिला प्रशासन और नगर परिषद के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है.

Intro:शहर होगा ऐसे स्वच्छता में अब्बल, कचड़ा इधर उधर मत फेंक,गाड़ी वाला आया कचड़ा दे और दीवालों पर पेंटिंग कर दिया जा रहा है संदेश।
स्टोरी-सहिबगंज- शहर को खूबसूरत बनाने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से हर पहलू पर प्रयास किये जा रहे है। चाहे लोगो को दीवालों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर संदेश देने का अनोखा पहल किया जा रहा है या शहर में सुखा और गिला कचड़ा को मांगने के लिए नगर परिषद की तरफ से वाहन चलाया जा रहा है।
सुबह सुबह यह कचड़ा वाहन अपने एरिया में जाता है और संगीत के माध्यम से लोगो को जानकारी देता है कि भैया कचड़ा वाला आ गया है कचड़ा इधर उधर मत भेक,गाड़ी वाला आ गया है लाकर दे। बड़ी सुंदर ध्वनि में संगीत कद माध्यम से लोग घर सड़ चलकर गाड़ी वाला कद पास आते है देकर जाता है ।इस तरह शहर में 10 कचड़ा वाहन घूम घूम कर कचड़ा इकठ्ठा कर दूर खाली स्थानों में डंपिंग कर देता है।
एक वाहन कर्मी का कहना है कि हम सभी का एरिया बंटा हुआ है पहले कभी दिक्कत होता था लेकिन ये गाना को सुनकर लोग स्वं आकर कचड़ा दे कर जाते है। पहले से लोगो मे जागरूकता हुई है अब लोग इधर उधर या अपने दरवाजा पर नही फेंकते है और शहर साफ नजर आ रहा है।
बाइट-चंदू पासवान,वाहन कर्मी
नगर परिषद अध्यक्ष राम निवास यादव का कहना है कि इस काम को लोगो ने सराहा है और नगर परिषद को शाबाशी दे रहे है आने वाले समय मे सहिबगंज झारखंड में स्वच्छता में अब्बल होगा। लोग ऐसे देखने के लिए दूर दूर से आएंगे।
बाइट-राम निवास यादव,नप अध्यक्ष, सहिबगंज
वही उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिये हर तरह के प्रयास किये जा रहे है। दीवालों पर अंदर पेंटिंग कद माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जा रहे है साथ ही जिले मद चल रहे योजनायों और संस्कृति के बारे में भी पैंटिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस तरह जिला प्रशासन और नगर परिषद के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास किये जा रहे है।
बाइट-नैंसी सहाय,डीडीसी,सहिबगंज



Body:शहर होगा ऐसे स्वच्छता में अब्बल, कचड़ा इधर उधर मत फेंक,गाड़ी वाला आया कचड़ा दे और दीवालों पर पेंटिंग कर दिया जा रहा है संदेश।
स्टोरी-सहिबगंज- शहर को खूबसूरत बनाने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से हर पहलू पर प्रयास किये जा रहे है। चाहे लोगो को दीवालों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर संदेश देने का अनोखा पहल किया जा रहा है या शहर में सुखा और गिला कचड़ा को मांगने के लिए नगर परिषद की तरफ से वाहन चलाया जा रहा है।
सुबह सुबह यह कचड़ा वाहन अपने एरिया में जाता है और संगीत के माध्यम से लोगो को जानकारी देता है कि भैया कचड़ा वाला आ गया है कचड़ा इधर उधर मत भेक,गाड़ी वाला आ गया है लाकर दे। बड़ी सुंदर ध्वनि में संगीत कद माध्यम से लोग घर सड़ चलकर गाड़ी वाला कद पास आते है देकर जाता है ।इस तरह शहर में 10 कचड़ा वाहन घूम घूम कर कचड़ा इकठ्ठा कर दूर खाली स्थानों में डंपिंग कर देता है।
एक वाहन कर्मी का कहना है कि हम सभी का एरिया बंटा हुआ है पहले कभी दिक्कत होता था लेकिन ये गाना को सुनकर लोग स्वं आकर कचड़ा दे कर जाते है। पहले से लोगो मे जागरूकता हुई है अब लोग इधर उधर या अपने दरवाजा पर नही फेंकते है और शहर साफ नजर आ रहा है।
बाइट-चंदू पासवान,वाहन कर्मी
नगर परिषद अध्यक्ष राम निवास यादव का कहना है कि इस काम को लोगो ने सराहा है और नगर परिषद को शाबाशी दे रहे है आने वाले समय मे सहिबगंज झारखंड में स्वच्छता में अब्बल होगा। लोग ऐसे देखने के लिए दूर दूर से आएंगे।
बाइट-राम निवास यादव,नप अध्यक्ष, सहिबगंज
वही उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिये हर तरह के प्रयास किये जा रहे है। दीवालों पर अंदर पेंटिंग कद माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जा रहे है साथ ही जिले मद चल रहे योजनायों और संस्कृति के बारे में भी पैंटिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस तरह जिला प्रशासन और नगर परिषद के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास किये जा रहे है।
बाइट-नैंसी सहाय,डीडीसी,सहिबगंज



Conclusion:सफ़व्जकल्ल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.