साहिबगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस लाइन मैदान से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा की उपस्थिति में रवाना किया गया. पंचायत चुनाव में तृतीत चरण के लिए जिला के तीन प्रखंडों में 24 मई को मतदान होंगे.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Panchayat Election: तीसरे चरण में लोहरदगा के इन दो प्रखंडों में लोग चुनेंगे गांव की सरकार, प्रशासन की व्यापक तैयारी
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 848 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. तृतीय चरण में मंडरो, तालझारी और उधवा प्रखंड में वोटिंग होगी. जिसके लिए कुल 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिमसें मंडरो प्रखंड में समान्य मतदान केंद्रों की संख्या 111, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 33, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 100 है. तालझारी प्रखंड में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 50, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 60, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 36 है. उधवा प्रखंड में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 214 संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 128 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 111 है.
तीसरे चरण के मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि कहा कि सभी आयोग की गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, गर्मी की वजह से डिहाईड्रेशन के शिकार होने से खुद को बचाएं. उन्होंने कहा कि अपने पोलिंग पार्टियों के साथ आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों में शाम तक निश्चित रूप से पहुंच जाएं.
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनुक्त किया गया जो समय-समय पर आप सभी को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे. इसके अलावा उन्होंने चुनाव कार्य प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहां से बैलेट बॉक्स को लेकर निकलने के बाद आप सभी रास्ते में बिना वजह के ना रुके प्रयास करे कि गंतव्य स्थान पर पहुच कर ही रुके.