साहिबगंजः जिला के टाउन हॉल के पास डिजनीलैंड मेला लगा है. इस मेले में आये हुए सभी झूों का बच्चे भरपूर मनोरंजन उठा सकते हैं. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर डिजनीलैंड मेला पहुंच रहे हैं. इस डिजनीलैंड मेला में वाटर पार्क, मौत का कुआं, टावर झूला, मौत का कुआं 80 फीट से छलांग सहित कई मनोरंजन के साधन हैं.
ये भी पढ़ें-सिक्किम के गवर्नर पहुंचे जमशेदपुर, कहा- देश के विकास में समाज अपना सहयोग दें
डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक का कहना है कि स्कूल के छात्रों के लिए विशेष ऑफर है. स्कूली बच्चे 50% डिस्काउंट पर मेले का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह मेला 5 अप्रैल तक रहेगा. अब तक का यह सबसे बेहतरीन मेला है. डिजनीलैंड मेला देखने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लगातार बच्चे अपने अभिभावक संग इस मेला में मनोरंजन करने पहुंच रहे हैं.