ETV Bharat / state

साहिबगंजः डिजनीलैंड मेला में बच्चे जमकर कर रहे मस्ती, मनोरंजन के तमाम साधन हैं मौजूद - Disneyland Fair Special Offer

साहिबगंज में लगे डिजनीलैंड मेला का बच्चे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बच्चों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए मेला प्रबंधन ने विशेष ऑफर भी रखा है. बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इस मेले में पहुंच रहे हैं.

Disneyland Fair in Sahibganj
डिजनीलैंड मेला
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 2:35 PM IST

साहिबगंजः जिला के टाउन हॉल के पास डिजनीलैंड मेला लगा है. इस मेले में आये हुए सभी झूों का बच्चे भरपूर मनोरंजन उठा सकते हैं. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर डिजनीलैंड मेला पहुंच रहे हैं. इस डिजनीलैंड मेला में वाटर पार्क, मौत का कुआं, टावर झूला, मौत का कुआं 80 फीट से छलांग सहित कई मनोरंजन के साधन हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सिक्किम के गवर्नर पहुंचे जमशेदपुर, कहा- देश के विकास में समाज अपना सहयोग दें

डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक का कहना है कि स्कूल के छात्रों के लिए विशेष ऑफर है. स्कूली बच्चे 50% डिस्काउंट पर मेले का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह मेला 5 अप्रैल तक रहेगा. अब तक का यह सबसे बेहतरीन मेला है. डिजनीलैंड मेला देखने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लगातार बच्चे अपने अभिभावक संग इस मेला में मनोरंजन करने पहुंच रहे हैं.

साहिबगंजः जिला के टाउन हॉल के पास डिजनीलैंड मेला लगा है. इस मेले में आये हुए सभी झूों का बच्चे भरपूर मनोरंजन उठा सकते हैं. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर डिजनीलैंड मेला पहुंच रहे हैं. इस डिजनीलैंड मेला में वाटर पार्क, मौत का कुआं, टावर झूला, मौत का कुआं 80 फीट से छलांग सहित कई मनोरंजन के साधन हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सिक्किम के गवर्नर पहुंचे जमशेदपुर, कहा- देश के विकास में समाज अपना सहयोग दें

डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक का कहना है कि स्कूल के छात्रों के लिए विशेष ऑफर है. स्कूली बच्चे 50% डिस्काउंट पर मेले का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह मेला 5 अप्रैल तक रहेगा. अब तक का यह सबसे बेहतरीन मेला है. डिजनीलैंड मेला देखने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लगातार बच्चे अपने अभिभावक संग इस मेला में मनोरंजन करने पहुंच रहे हैं.

Intro:डिजनीलैंड मेला में स्टूडेंट के लिये विशेष छूट,मौत का कुँवा,टावर झूला,वाटर पार्क सहित कई उपकरण का मनोरंजन कर सकते है।
जिला के टाउन हॉल के पास डिजनीलैंड मेला में आये हुए उपकरण का मनोरंजन अब स्टूडेंट 50% डिस्काउंट पर उठा सकते हैं ।इस ऑफर को सुनकर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर डिज्नीलैंड मेला पहुंचने लगे हैं।



Body:डिजनीलैंड मेला में स्टूडेंट के लिये विशेष छूट,मौत का कुँवा,टावर झूला,वाटर पार्क सहित कई उपकरण का मनोरंजन कर सकते है।
स्टोरी--साहिबगंज--जिला के टाउन हॉल के पास डिजनीलैंड मेला में आये हुए उपकरण का मनोरंजन अब स्टूडेंट 50% डिस्काउंट पर उठा सकते हैं ।इस ऑफर को सुनकर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर डिज्नीलैंड मेला पहुंचने लगे हैं।
इस डिज्नीलैंड मेला में वाटर पार्क ,मौत का कुआं, टावर झूला, मौत का कुँवा 80 फीट से छलांग सहित कई उपकरण से बच्चे संग अभिभावक मनोरंजन कर सकते हैं। डिज्नीलैंड मेला का प्रबंधक का कहना है कि स्कूल के छात्रों को 50% डिस्काउंट पर मेला का मजा ले सकते हैं ।डिजीलैंड मेला 5 अप्रैल तक रहेगा ।अब तक का सबसे बेहतरीन यह मेला है और स्टूडेंट के लिए 50 पर डिस्काउंट पर बच्चे इस छोटे से शहर में लगे इस मेले से मनोरंजन उठा सकते हैं।
बाइट--मनीष कुमार,प्रबंधक,डिजनीलैंड मेला


Conclusion:डिज्नीलैंड मेला में देखने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है लगातार बच्चे अपने अभिभावक संग इस मेला का मनोरंजन करने में जुटे हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.