साहिबगंजः संथाल परगना के डीआईजी राज कुमार लकड़ा बीती रात को ही दुमका से साहिबगंज पहुंचे. दरअसल, जिले के एलसी रोड में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो समुदायों में जमकर पत्थरबाजी हो गई थी. इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके मद्देनजर डीआईजी ने पूरे इलाके का जायजा लिया और लोगों से मिलकर शांति का संदेश दिया और अफवाह से बचने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें-MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ की छात्रा से 23 लाख की ठगी, आरोपी ठग फरार
जानकारी के अनुसार शाम होते ही कुछ शरारती तत्व मोटरसाइकिल पर शहर में कहते हुए जा रहे थे कि कुलीपाड़ा में दंगा हो गया है और गोली चली है. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किसी तरह माहौल को शांत कराया. लेकिन तब तक अफवाह इतनी फैल गई थी कि शहर में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते शहर के एक-एक दुकान का शटर गिर गया और सभी दरवाजे बंद हो गए. जब पुलिस को मामले की सूचना मिली, जांच के बाद पता चला कि यह मात्र अफवाह थी .
वहीं, दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक साहिबगंज आ गए. जिसके बाद बीती रात से ही कैंप किया जा रहा है. उपमहानिरीक्षक, एसपी, डीएसपी सहित थाना प्रभारी के साथ मिलकर शहर का दौरा कर रहे है. शांति, अमन, आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.
डीआईजी ने कहा कि फिलहाल शहर में अमन शांति है. अफवाह से माहौल खराब करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. शरारती तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई जारी है. अफवाह फैलाकर दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.