साहिबगंज: जिला प्रशासन द्वारा अब हर प्रखंड में दीदी कैफे खुलने की पहल हुई है. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है ताकि शेड बनाकर सखी मंडल के माध्यम से चलाया जा सके.
इस दीदी कैफे से लोकल उत्पाद को बढ़ावा और पहचान मिलेगी. सखी मंडल और अन्य साधन द्वारा बनाया गया आचार, सत्तू, चप्पल, तेल,बेलन,चौकी, खादी वस्त्र सहित दर्जनों सामान की बिक्री की जाएगी. पलाश ब्रांड नाम से होगी बिक्री.
यह भी पढ़ेंः हजारीबाग: संदेहास्पद स्थिति में मिला पुलिसकर्मी का शव, हत्या की जताई आशंका
उप विकास आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रजिस्टर्ड पलाश ब्रांड के नाम से यह सारी वस्तुएं की बिक्री होगी. अभी सिर्फ जिला में समाहरणालय के पास चलता है अब इसी तरह हर प्रखंड में खोली जाएगी. आशा है जल्द इस काम मे गति आएगी.