साहिबगंज: गंगा दशहरा के अवसर पर आज श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में गंगा घाट पहुंचे और मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान सभी ने मां गंगा से कोरोना मुक्त भारत हो, इसके लिए प्रर्थना की. आज गंगा दशहरा है. साहिबगंज में हजारों श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने में व्यस्त रहे. शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना का एक खास महत्व होता है.
सुबह की पहली किरण के साथ पूजा करना ज्यादा शुभ माना जाता है. यही वजह है कि सुबह से ही गंगा घाट पर श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी गंगा स्नान कर गंगा मैया से बस यही पर कामना कर रहे हैं कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत मुक्त हो. इस महामारी की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं. हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं, रोजगार ठप पड़ चुका है, लोग भूखे रहने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें- Exclusive : दुती चंद का सनसनीखेज खुलासा, कहा- मेरी बहन मुझे ब्लैकमेल करती थी
श्रद्धालुओं ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लोग भयभीत हैं. इससे निजात पाने के लिए बस एक ही सहारा है जो हमारे देश में परंपरागत चलता आ रहा है, जिसकी प्रसंशा पूरी दुनिया में होती है. वह है ईश्वर की पूजा पाठ कर उनसे प्रार्थना करना.
उनका कहना है कि आज गंगा दशहरा है. इसे लेकर पतित पावनी मां गंगा से वे लोग एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि देश से कोरोना महामारी जल्द खत्म हो और पहले की तरह ही लोग एक दूसरे से मिलजुल सकें और पहले की तरह कामकाज शुरू हो सके.