ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को शहीद का दर्जा देने की मांग, वीएचपी ने साहिबगंज डीसी को सौंपा ज्ञापन - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में विश्व हिंदू परिषद ने दिवंगत सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. इसको लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि गौ तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

late Sub Inspector Sandhya Topno
दिवंगत सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को शहीद का दर्जा देने की मांग
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 11:32 AM IST

साहिबगंज: दिवंगत सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो के लिए न्याय की मांग लेकर विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त राम निवास यादव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. वीएचपी ने संध्या को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. इसके साथ ही हत्या करने वाले गौ तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः संध्या टोपनो हत्याकांड: 20 जुलाई की रात क्या हुआ था तुपुदाना में, क्यों सवालों के घेरे में है रांची पुलिस, पढ़ें रिपोर्ट

वीएचपी ने झारखंड में गौवंशीय पशु निषेध अधिनियम 2005 को सख्ती से लागू की मांग की है. वीएचपी के जिला मंत्री गोपाल चंद्र साहा ने कहा कि सब इंस्पेक्टर संध्या ने गौ माता की रक्षा करते हुए अपना प्राण गंवा दी है. इसलिये झारखंड सरकार दिवंगत संध्या को शहीद का दर्जा दें. उन्होंने कहा कि झारखंड में गौ तस्करों का हौसला बुलंद है. गौ तस्करी से सिर्फ हिन्दू आस्था पर हमला नहीं है, बल्कि गौ तस्करी से देश की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा है. इसपर सख्त लगाम लगाना चाहिए.

देखें पूरी खबर

वीएचपी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज में गौ तस्करी बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसपर अंकुश लगाने की जरुरत है. इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री कालीचरण मंडल, जिला सम्पर्क प्रमुख शशि कुमार शाह, नगर अध्यक्ष विकास प्रसाद स्वर्णकार, नगर मंत्री पृथ्वीकेश गुप्ता, जिला सुरक्षा प्रमुख अर्जुन कुमार, प्रखंड मंत्री रवि कुमार आदि लोग शामिल थे.


बता दें कि रांची में 20 जुलाई को तुपुदाना ओपी की सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो रात में ड्यूटी पर तैनात थी. रात्रि के दो बजे गौवंशीय पशुओं से भरा पिकअप वैन को रोकने का प्रयास की. लेकिन तस्करों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और सब इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाते हुये भाग गया. ड्यूटी पर तैनात अन्य साथियों ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

साहिबगंज: दिवंगत सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो के लिए न्याय की मांग लेकर विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त राम निवास यादव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. वीएचपी ने संध्या को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. इसके साथ ही हत्या करने वाले गौ तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः संध्या टोपनो हत्याकांड: 20 जुलाई की रात क्या हुआ था तुपुदाना में, क्यों सवालों के घेरे में है रांची पुलिस, पढ़ें रिपोर्ट

वीएचपी ने झारखंड में गौवंशीय पशु निषेध अधिनियम 2005 को सख्ती से लागू की मांग की है. वीएचपी के जिला मंत्री गोपाल चंद्र साहा ने कहा कि सब इंस्पेक्टर संध्या ने गौ माता की रक्षा करते हुए अपना प्राण गंवा दी है. इसलिये झारखंड सरकार दिवंगत संध्या को शहीद का दर्जा दें. उन्होंने कहा कि झारखंड में गौ तस्करों का हौसला बुलंद है. गौ तस्करी से सिर्फ हिन्दू आस्था पर हमला नहीं है, बल्कि गौ तस्करी से देश की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा है. इसपर सख्त लगाम लगाना चाहिए.

देखें पूरी खबर

वीएचपी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज में गौ तस्करी बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसपर अंकुश लगाने की जरुरत है. इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री कालीचरण मंडल, जिला सम्पर्क प्रमुख शशि कुमार शाह, नगर अध्यक्ष विकास प्रसाद स्वर्णकार, नगर मंत्री पृथ्वीकेश गुप्ता, जिला सुरक्षा प्रमुख अर्जुन कुमार, प्रखंड मंत्री रवि कुमार आदि लोग शामिल थे.


बता दें कि रांची में 20 जुलाई को तुपुदाना ओपी की सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो रात में ड्यूटी पर तैनात थी. रात्रि के दो बजे गौवंशीय पशुओं से भरा पिकअप वैन को रोकने का प्रयास की. लेकिन तस्करों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और सब इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाते हुये भाग गया. ड्यूटी पर तैनात अन्य साथियों ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.