साहिबगंज: जिले के उधवा प्रखंड की अमानत पंचायत में सोमवार को एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जिला प्रशासन द्वारा इस दुख की घड़ी में आर्थिक मदद और राशन मुहैया कराया गया. लगातार लॉकडाउन जारी रहने के बाद साहिबगंज के रहने वाले दोनों भाई मुंबई से किसी प्रकार चलकर बोरियो प्रखंड पहुंचे थे. यहां से उन्होंने अपने दोस्त को मदद के लिए बुलाया, ताकि परिवार से मिलकर राजमहल क्वॉरेंटाइन सेंटर में जांच के लिए चले जाएं. दोस्त बाइक लेकर रिसीव करने बोरियो बस स्टैंड निकल पड़ा और दोनों सगे भाई को बिठाकर घर लौटने लगा.
घर के कुछ ही दूरी पर राजमहल और तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर कोठीबागीचा के पास हेमा नदी पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी. स्थानीय युवकों ने तीनों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दो सगे भाई समयूल और सरफराज शेख और दोस्त की शाहिद शेख के रूप में पहचान हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के साथ ही जिला के उपायुक्त और एसपी ने परिजनों से मिल दुख प्रकट किया और आर्थिक मदद के साथ राशन भी मुहैया कराया.