ETV Bharat / state

साहिबगंज में पटरी पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई(Dead body of youth found on track in Sahibganj ). पुलिस को शव रेलवे पटरी के पास मिला. शव की पहचान मुफस्सिल थाना निवासी सोनू सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने कहा कि सोनू की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

Dead body of youth found on track in Sahibganj
सोनू सिंह
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 4:19 PM IST

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: बुधवार देर रात रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिला(Dead body of youth found on track in Sahibganj ). घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीराम चौकी उपस्वास्थ्य केंद्र के पास की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान सोनू सिंह के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Sahibganj: बरहेट में अलग अलग हादसे में दो युवक की मौत, तीन जख्मी

दरअसल जिरवाबाड़ी रेलवे पटरी के पास सुबह सुबह रेलवे ट्रेक पर एक युवक के खून का छींटा, स्वेटर, जबड़ा, जैकेट मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उधर खोजबीन करते युवक के परिजन भी पहुंचे. तब जाकर मामला स्पष्ट हुआ. तब जाकर युवक की पहचान हुई. दरअसल पुलिस को बुधवार रात एक लाश पटरी के पास मिली थी, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सुबह युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकलदीप सिंह के बड़े पुत्र 28 वर्षीय सोनू सिंह के रुप में हुई. जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत श्रीराम चौकी उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास के रेलवे पटरी पर घटना घटी है. सकलदीप सिंह ने उक्त स्थल पर पहुंचकर पुत्र के पहचान के रुप में चीजों को देखा.


श्रीराम चौकी उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास सोनू सिंह की बाइक खड़ी मिली, इससे करीब 400 मीटर की दूरी पर रेलवे पटरी है. इस रास्ते कई जगह खून का गाढ़ा धब्बा देखने को मिला. मोबाइल का कवर टूटा फूटा देखने को मिला. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी विक्रम कुमार और मुफफ्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी अपने दल बल के साथ छानबीन में जुट चुके हैं. पिता सकलदीप सिंह ने कहा कि हम मछली का कारोबार करते हैं. घर में दो बेटा और दो बेटी में सबसे बड़ा सोनू सिंह था. इसकी शादी नहीं हुई थी. पहले वह क्रशर प्लांट में मुंशी का काम करता था. अब ट्रक में गिट्टी चिप्स लोड करता था.

पिता ने बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे घर से काम पर निकला था. शाम को 4 से 5 बजे के बीच महादेवगंज चौक पर देखा गया. रात में घर नहीं आया तो फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला, दोनों मोबाइल बंद था. सोनू के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या हुई है. साक्ष्य छुपाने के लिए रेलवे पटरी पर आत्महत्या को रुप दिया गया है. पुलिस प्रशासन से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हू. इधर परिजन का रो रोकर बुरा हाल है,

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: बुधवार देर रात रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिला(Dead body of youth found on track in Sahibganj ). घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीराम चौकी उपस्वास्थ्य केंद्र के पास की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान सोनू सिंह के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Sahibganj: बरहेट में अलग अलग हादसे में दो युवक की मौत, तीन जख्मी

दरअसल जिरवाबाड़ी रेलवे पटरी के पास सुबह सुबह रेलवे ट्रेक पर एक युवक के खून का छींटा, स्वेटर, जबड़ा, जैकेट मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उधर खोजबीन करते युवक के परिजन भी पहुंचे. तब जाकर मामला स्पष्ट हुआ. तब जाकर युवक की पहचान हुई. दरअसल पुलिस को बुधवार रात एक लाश पटरी के पास मिली थी, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सुबह युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकलदीप सिंह के बड़े पुत्र 28 वर्षीय सोनू सिंह के रुप में हुई. जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत श्रीराम चौकी उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास के रेलवे पटरी पर घटना घटी है. सकलदीप सिंह ने उक्त स्थल पर पहुंचकर पुत्र के पहचान के रुप में चीजों को देखा.


श्रीराम चौकी उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास सोनू सिंह की बाइक खड़ी मिली, इससे करीब 400 मीटर की दूरी पर रेलवे पटरी है. इस रास्ते कई जगह खून का गाढ़ा धब्बा देखने को मिला. मोबाइल का कवर टूटा फूटा देखने को मिला. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी विक्रम कुमार और मुफफ्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी अपने दल बल के साथ छानबीन में जुट चुके हैं. पिता सकलदीप सिंह ने कहा कि हम मछली का कारोबार करते हैं. घर में दो बेटा और दो बेटी में सबसे बड़ा सोनू सिंह था. इसकी शादी नहीं हुई थी. पहले वह क्रशर प्लांट में मुंशी का काम करता था. अब ट्रक में गिट्टी चिप्स लोड करता था.

पिता ने बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे घर से काम पर निकला था. शाम को 4 से 5 बजे के बीच महादेवगंज चौक पर देखा गया. रात में घर नहीं आया तो फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला, दोनों मोबाइल बंद था. सोनू के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या हुई है. साक्ष्य छुपाने के लिए रेलवे पटरी पर आत्महत्या को रुप दिया गया है. पुलिस प्रशासन से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हू. इधर परिजन का रो रोकर बुरा हाल है,

Last Updated : Jan 5, 2023, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.