साहिबगंज: बाल संरक्षण और बाल शोषण को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सभी बाल मित्र, थाना इंचार्ज, समाज कल्याण पदाधिकारी, डीसीपीयू, शिक्षा पदाधिकारी और कई एनजीओ से संचालित होम के इंचार्च शामिल हुए.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर की संस्था वर्ल्ड विजन ने बाल संरक्षण से संबंधित मुख्य मुद्दों को सामने रखा. जिसमें बच्चों से संबंधित पॉक्सो एक्ट, मिसिंग चाइल्ड, ट्रैफिकिंग चाइल्ड आदि का जिक्र किया. उन्होंने आखिर बच्चे क्यों घर से भाग जाते हैं, कैसे गलत लोगों के मत्थे चढ़ते हैं आदि मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित किया.
बालमित्र थाना इंचार्ज अपने थाने में आए केस से अनभिज्ञ
उपायुक्त ने बालमित्र थाना से आए हुए इंचार्ज से यह जानने का प्रयास किया कि पॉक्सो एक्ट का क्या स्थिति है, किस-किस थाने में बाल संरक्षण से संबंधित कितने केस आते हैं तो सभी बालमित्र थाना इंचार्ज जवाब से बचते नजर आए. किसी ने कहा आज ही मुझे प्रभार मिला तो किसी ने कहा मेरे थाना में कोई केस आता ही नहीं है तो किसी ने जानकारी नहीं होने का ही जिक्र कर दिया.
यह भी पढ़ें- साहिबगंजः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पारा मेडिकल बहाली, नियुक्ति को किया गया रद्द
उपायुक्त करेंगे बालमित्र थाने का निरीक्षण
इस तरह के जवाब से उपायुक्त बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसी हालत को देखकर तो यही लगता है कि जितने भी बालमित्र थाने बनाए गए हैं उनमें कोई भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा. इसलिए 3 दिन के बाद सभी बालमित्र थाना का निरीक्षण किया जाएगा. बालमित्र का बनाया हुआ कमरे का निरीक्षण जरुरी है ताकि यह जानकारी हो सके कि बाल संरक्षण से आए हुए केस की स्थिति क्या है.