साहिबगंज: लगातार क्रेशर, माइंस से धूल कण उड़ने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. पेड़-पौधे, धूल-कण से सूख रहे हैं, जिले वासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, लोग अनेको बीमारी से पीड़ित होकर जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. टास्क फोर्स की बैठक में पर्यावरण से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का रणनीति बनी है.
जिला खनन अधिकारी ने कहा कि जल्द खनन और क्रेशर इलाकों में पीएम के 10 मशीन लगाया जाएगा ताकि धूल कण को मापा जा सके. अतिरिक्त धूल कण उड़ाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बहुत जल्द इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.
ये भी देखें- RU के आर्यभट्ट में संगीत संध्या का आयोजन, पद्मश्री भजन सोपोरी ने बांधा समा
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वाले खनन पट्टाधारी और क्रेशर मालिक को बख्शा नहीं जाएगा. जिला के कोटलपोखर, सकरीगली, बरहरवा और मिर्जाचौकी में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सभी क्रेशर इलाकों में पर्यावरण युक्त मशीन लगाने का अभियान चलाया जाएगा. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.