साहिबगंज: सड़कों पर अक्सर विक्षिप्त लोग दिख जाते हैं. लेकिन इस बाबत कोई भी उनको लेकर संज्ञान नहीं लेता है. उन्हें उनके हाल पर छोड़कर लोग आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन साहिबगंज डीसी ने इस मामले में मानवता का परिचय देते हुए एक सूचना पर कई दिनों से सड़क पर भटक रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः डॉक्टरों ने दिया मानवता का परिचय, कोरोना संक्रमित महिला का कराया प्रसव
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जिला में सदर प्रखंड के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के महादेवगंज रेलवे फाटक के पास एक विक्षिप्त महिला पिछले सात आठ दिन से सड़क किनारे पड़ी थी. इस रास्ते से लोगों का आना-जाना भी होता है लेकिन हर किसी ने महिला को अनदेखा कर दिया. रविवार को महादेवगंज के समाजसेवी अनुराग राहुल ने इस महिला के बारे में जैसे सुना. उसने तुरंत इसकी खबर जिला उपायुक्त को दिया.
इसको लेकर साहिबगंज में चल रहे ETV BHARAT WhatsApp ग्रुप में भी पत्रकारों ने भी इसपर पहल कर डीसी से कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद डीसी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्परता दिखाई. उन्होंने थाना प्रभारी को आदेश दिया, जिसपर मौके पर थाना प्रभारी के आदेश पर एएसआई मुकेश कुमार अपने साथ दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर विक्षिप्त महिला को सदर अस्पताल भेजा. इससे पहले धूल और गंदगी में लिपटी को महिला को पानी डालकर स्नान कराया. उसके बाद उसे गाड़ी में करके इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
![DC sent mentally retarded woman to hospital for treatment in Sahibganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-sah-02-vichhipt-mahila-jh10026_03042022205754_0304f_1648999674_3.jpg)
विक्षिप्त महिला को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे अविलंब सदर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो शायद आगामी एक दो दिन में वो जरूर दम तोड़ देती. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि आज समाज में लोग मानवता से मुंह फेर रहे हैं. क्योंकि महादेवगंज रेलवे फाटक के पास ये विक्षिप्त महिला पिछले कई दिनों से पड़ी थी. इस रास्ते से हर रोज करीब 500 लोगों का आना जाना होता है. लेकिन आज तक किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. लेकिन समाजसेवी और पत्रकारों की पहल पर डीसी ने संवेदना दिखाते हुए इस पर पहल की.