ETV Bharat / state

साहिबगंज के मडरो प्रखंड में मिले मिजल्स के कई रोगी, टीकाकरण बढ़ाने के लिए डीसी ने दिए निर्देश

साहिबगंज के मडरो प्रखंड में खसरा का मरीज मिलने के बाद रोकथाम के उपाय शुरू कर दिए गए हैं. उपायुक्त रामनिवास यादव ने चिकित्सकों के साथ बैठक कर टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिए है.

DC meeting in Sahibganj
साहिबगंज में डीसी की बैठक
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 8:35 AM IST

साहिबगंज: जिले के मडरो प्रखंड में खसरा का मरीज मिलने के बाद उपायुक्त रामनिवास यादव ने चिकित्सकों और एएनएम के साथ बैठक कर सभी सहिया साथी को उनके अंदर कार्यरत सहिया की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बैठक के दौरान जिले में रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए आरआइ के तहत कार्य करने और टीकारण से छूटे हुए बच्चों की लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उपायुक्त ने रूटीन इम्यूनाइजेशन के बाद प्रतिदिन की रिपोर्ट शाम में उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढे़: - मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत, पुलिस की ग्रामीणों से अपील- खतरनाक इलाकों में ना करें खनन

बडे़ पैमाने पर मिला खसरा का मामला: उपायुक्त ने सभी सीएचओ से एचडब्ल्यूसी में मशीन एवं उपकरण से संबंधित जानकारी लेते हुए टेस्ट एवं सभी किये गए जांच का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान बताया गया कि मंडरो प्रखंड के कई गांव में बड़े पैमाने पर मिजिल्स का आउटब्रेक पाया गया है. इसमें बिशनपुर, घटियारी, मसानिया, बड़ा कडरा आदि प्रमुख है. यहां आरआइ सुचारू ढंग से नहीं हुआ है. टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर बच्चे छूट गए हैं. इसके साथ ही खसरा मरीजों की पहचान के लिए खोज अभियान 31 मार्च से तीन अप्रैल तक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के साथ बैठक में सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार, बीबीडी पदाधिकारी डा. मोहन पासवान, बीडीओ कनक, सीओ नरेश कुमार मुंडा, सीएचो मोहन सिंह जाटव उपस्थित रहे.

साहिबगंज: जिले के मडरो प्रखंड में खसरा का मरीज मिलने के बाद उपायुक्त रामनिवास यादव ने चिकित्सकों और एएनएम के साथ बैठक कर सभी सहिया साथी को उनके अंदर कार्यरत सहिया की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बैठक के दौरान जिले में रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए आरआइ के तहत कार्य करने और टीकारण से छूटे हुए बच्चों की लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उपायुक्त ने रूटीन इम्यूनाइजेशन के बाद प्रतिदिन की रिपोर्ट शाम में उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढे़: - मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत, पुलिस की ग्रामीणों से अपील- खतरनाक इलाकों में ना करें खनन

बडे़ पैमाने पर मिला खसरा का मामला: उपायुक्त ने सभी सीएचओ से एचडब्ल्यूसी में मशीन एवं उपकरण से संबंधित जानकारी लेते हुए टेस्ट एवं सभी किये गए जांच का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान बताया गया कि मंडरो प्रखंड के कई गांव में बड़े पैमाने पर मिजिल्स का आउटब्रेक पाया गया है. इसमें बिशनपुर, घटियारी, मसानिया, बड़ा कडरा आदि प्रमुख है. यहां आरआइ सुचारू ढंग से नहीं हुआ है. टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर बच्चे छूट गए हैं. इसके साथ ही खसरा मरीजों की पहचान के लिए खोज अभियान 31 मार्च से तीन अप्रैल तक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के साथ बैठक में सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार, बीबीडी पदाधिकारी डा. मोहन पासवान, बीडीओ कनक, सीओ नरेश कुमार मुंडा, सीएचो मोहन सिंह जाटव उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.