ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: थम गया प्रचार का शोर अब पहले चरण का जोर! मतदान के लिए व्यापक प्रबंध

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को 43 सीटों पर 683 प्रत्याशियों का फैसला होना है.

jharkhand-election-officer-1st-phase-election-informed-ranchi
मुख्य निर्वाचन के रवि कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 5:52 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 5:00 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. इसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. साथ ही सुरक्षा बलों के लिए प्रयुक्त पेट्रोलिंग गाड़ी और ईवीएम को ले जानेवाली गाड़ियां जीपीएस सिस्टम से लैस होगी. जिसकी आयोग और जिला मुख्यालय द्वारा मॉनिटर किया जाएगा.

पहले चरण के लिए 13 नवंबर को सुबह सात बजे से 43 विधानसभा सीटों के 15 हजार 344 बूथों पर चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चुनाव तैयारी पूरी कर लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. मॉडल बूथ के अलावे सभी मतदान केंद्र से वेब कॉस्टिंग की सुविधा होगी. जिसके जरिए आयोग और जिला मुख्यालय कंट्रोल रुम से नजर रखी जायेगी.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

झारखंड का पहला चुनावी रण

  • 13 नवंबर सुबह सात बजे से 15 हजार 344 बूथों पर कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला.
  • पहले चरण में 43 सीटों पर होगा मतदान जिसमें सामान्य 17, एससी 6 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं.
  • सभी मतदान केन्द्रों पर होगी सुरक्षा बलों की तैनाती.
  • जीपीएस सिस्टम से सुरक्षा बलों की गाड़ियों, ईवीएम ले जानेवाली गाड़ियों की होती रहेगी मॉनेटरिंग.
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा- मनिका.
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा- रांची.
  • मतदाता की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा- हटिया.
  • मतदाता की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा- जगरनाथपुर.
  • इस चरण में कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे मतदान.
  • कुल वोटर में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
  • पहले चरण में एनआरआई 86, सर्विस वोटर 28 हजार 989, पीडब्ल्यूडी वोटर 1 लाख 91 हजार 988 करेंगे मतदान.
  • इस चरण में 85 से अधिक उम्र के वोटर की संख्या 63 हजार 601 और 100 से अधिक उम्र की संख्या 957 है.
  • इस चरण में 18-19 उम्र के 6 लाख 51 हजार 853 वोटर हैं, वहीं 20-29 में 35 लाख 56 हजार 551 और 30-40 उम्र के 36 लाख 1 हजार 890 वोटर हैं.
  • इस चरण में कंट्रोल यूनिट 18 हजार 413, बैलेट यूनिट 27 हजार 437 और वीवीपैट 19 हजार 947 का होगा इस्तेमाल.

आइए जाने पहले चरण के मतदान केंद्र के बारे में

  • 15 हजार 344 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ईवीएम के माध्यम से वोटिंग होगी.
  • 12 हजार 716 ग्रामीण क्षेत्र और 2 हजार 628 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • सभी मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.
  • औसतन 894 मतदाता प्रत्येक बूथ पर होंगे.
  • महिलाओं के द्वारा 1152 मतदान केंद्र संचालित होंगे.
  • निशक्त निर्वाचनकर्मियों के द्वारा 24 बूथ संचालित होंगी.
  • इस चरण में 50 यूनिक मतदान केंद्र होगी.
  • युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 23 होगी.
  • जानिए पहले चरण के प्रत्याशियों के बारे में
  • 43 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 683 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
  • कुल 683 प्रत्याशियों में 609 पुरुष, 73 महिला और अन्य एक शामिल हैं.
  • प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिम, जहां 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  • सबसे कम प्रत्याशियों की संख्या जगन्नाथपुर सुरक्षित सीट, जहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण के झारखंड विधानसभा चुनाव के महारथी

  • सरायकेला- चंपाई सोरेन(बीजेपी) Vs गणेश महली(जेएमएम)
  • जमशेदपुर पश्चिम- बन्ना गुप्ता(कांग्रेस) Vs सरयू राय(जदयू)
  • जमशेदपुर पूर्वी- अजय कुमार(कांग्रेस) Vs पुर्णिमा साहु(बीजेपी)
  • रांची- सी पी सिंह(बीजेपी) Vs महुआ माजी(जेएमएम)
  • भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव(जेएमएम) Vs भानू प्रताप शाही(बीजेपी)
  • गढ़वा- मिथिलेश कु.ठाकुर(जेएमएम) Vs सत्येंद्र नाथ तिवारी(बीजेपी) Vs गिरिनाथ सिंह(समाजवादी पार्टी)
  • छतरपुर- पुष्पा देवी(बीजेपी) Vs राधाकृष्ण किशोर(कांग्रेस) Vs ममता भुईयां(समाजवादी पार्टी)
  • हुसैनाबाद- कमलेश कु.सिंह(बीजेपी) Vs कुशवाहा शिवपूजन मेहता(बसपा)
  • डालटनगंज- के.एन.त्रिपाठी(कांग्रेस) Vs आलोक चौरसिया(बीजेपी)
  • लातेहार- बैद्यनाथ राम(जेएमएम) Vs प्रकाश राम(बीजेपी)
  • लोहरदगा- रामेश्वर उरांव(कांग्रेस) Vs निरु शांति भगत(आजसू)
  • हटिया- नवीन जायसवाल(बीजेपी) Vs अजयनाथ शाहदेव(कांग्रेस)
  • कोडरमा- डॉ नीरा यादव(बीजेपी) Vs सुभाष प्रसाद(राजद)

पहले चरण का चुनाव है अहम,नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहेगी खास नजर

पहले चरण के चुनाव में अधिकांश मतदान केन्द्र ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में स्थित हैं. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 15 हजार 344 मतदान केंद्रों में 12 हजाह 716 ग्रामीण क्षेत्र में और 2628 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं. खास बात यह है कि कुछ ऐसे स्थानों में मतदान केंद्र स्थित हैं जहां कभी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रुप में जाना जाता था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार बूथों को क्रिटिकल और नन क्रिटिकल के रुप में बांटा गया है. जिसमें प्रत्येक बूथ पर फोर्स की तैनाती होगी. पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध हो चूका है जिससे कोई तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस हैशटैग के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए करें जागरूक, चुनाव आयोग ने शुरू किया सोशल मीडिया अभियान

Jharkhand Election 2024: मतदाता जागरुकता अभियान, स्टार खिलाड़ी और कार्टून फिल्म के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

Jharkhand Assembly Election 2024: मतदाता जागरूकता को लेकर कोडरमा में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. इसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. साथ ही सुरक्षा बलों के लिए प्रयुक्त पेट्रोलिंग गाड़ी और ईवीएम को ले जानेवाली गाड़ियां जीपीएस सिस्टम से लैस होगी. जिसकी आयोग और जिला मुख्यालय द्वारा मॉनिटर किया जाएगा.

पहले चरण के लिए 13 नवंबर को सुबह सात बजे से 43 विधानसभा सीटों के 15 हजार 344 बूथों पर चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चुनाव तैयारी पूरी कर लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. मॉडल बूथ के अलावे सभी मतदान केंद्र से वेब कॉस्टिंग की सुविधा होगी. जिसके जरिए आयोग और जिला मुख्यालय कंट्रोल रुम से नजर रखी जायेगी.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

झारखंड का पहला चुनावी रण

  • 13 नवंबर सुबह सात बजे से 15 हजार 344 बूथों पर कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला.
  • पहले चरण में 43 सीटों पर होगा मतदान जिसमें सामान्य 17, एससी 6 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं.
  • सभी मतदान केन्द्रों पर होगी सुरक्षा बलों की तैनाती.
  • जीपीएस सिस्टम से सुरक्षा बलों की गाड़ियों, ईवीएम ले जानेवाली गाड़ियों की होती रहेगी मॉनेटरिंग.
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा- मनिका.
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा- रांची.
  • मतदाता की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा- हटिया.
  • मतदाता की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा- जगरनाथपुर.
  • इस चरण में कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे मतदान.
  • कुल वोटर में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
  • पहले चरण में एनआरआई 86, सर्विस वोटर 28 हजार 989, पीडब्ल्यूडी वोटर 1 लाख 91 हजार 988 करेंगे मतदान.
  • इस चरण में 85 से अधिक उम्र के वोटर की संख्या 63 हजार 601 और 100 से अधिक उम्र की संख्या 957 है.
  • इस चरण में 18-19 उम्र के 6 लाख 51 हजार 853 वोटर हैं, वहीं 20-29 में 35 लाख 56 हजार 551 और 30-40 उम्र के 36 लाख 1 हजार 890 वोटर हैं.
  • इस चरण में कंट्रोल यूनिट 18 हजार 413, बैलेट यूनिट 27 हजार 437 और वीवीपैट 19 हजार 947 का होगा इस्तेमाल.

आइए जाने पहले चरण के मतदान केंद्र के बारे में

  • 15 हजार 344 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ईवीएम के माध्यम से वोटिंग होगी.
  • 12 हजार 716 ग्रामीण क्षेत्र और 2 हजार 628 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • सभी मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.
  • औसतन 894 मतदाता प्रत्येक बूथ पर होंगे.
  • महिलाओं के द्वारा 1152 मतदान केंद्र संचालित होंगे.
  • निशक्त निर्वाचनकर्मियों के द्वारा 24 बूथ संचालित होंगी.
  • इस चरण में 50 यूनिक मतदान केंद्र होगी.
  • युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 23 होगी.
  • जानिए पहले चरण के प्रत्याशियों के बारे में
  • 43 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 683 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
  • कुल 683 प्रत्याशियों में 609 पुरुष, 73 महिला और अन्य एक शामिल हैं.
  • प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिम, जहां 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  • सबसे कम प्रत्याशियों की संख्या जगन्नाथपुर सुरक्षित सीट, जहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण के झारखंड विधानसभा चुनाव के महारथी

  • सरायकेला- चंपाई सोरेन(बीजेपी) Vs गणेश महली(जेएमएम)
  • जमशेदपुर पश्चिम- बन्ना गुप्ता(कांग्रेस) Vs सरयू राय(जदयू)
  • जमशेदपुर पूर्वी- अजय कुमार(कांग्रेस) Vs पुर्णिमा साहु(बीजेपी)
  • रांची- सी पी सिंह(बीजेपी) Vs महुआ माजी(जेएमएम)
  • भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव(जेएमएम) Vs भानू प्रताप शाही(बीजेपी)
  • गढ़वा- मिथिलेश कु.ठाकुर(जेएमएम) Vs सत्येंद्र नाथ तिवारी(बीजेपी) Vs गिरिनाथ सिंह(समाजवादी पार्टी)
  • छतरपुर- पुष्पा देवी(बीजेपी) Vs राधाकृष्ण किशोर(कांग्रेस) Vs ममता भुईयां(समाजवादी पार्टी)
  • हुसैनाबाद- कमलेश कु.सिंह(बीजेपी) Vs कुशवाहा शिवपूजन मेहता(बसपा)
  • डालटनगंज- के.एन.त्रिपाठी(कांग्रेस) Vs आलोक चौरसिया(बीजेपी)
  • लातेहार- बैद्यनाथ राम(जेएमएम) Vs प्रकाश राम(बीजेपी)
  • लोहरदगा- रामेश्वर उरांव(कांग्रेस) Vs निरु शांति भगत(आजसू)
  • हटिया- नवीन जायसवाल(बीजेपी) Vs अजयनाथ शाहदेव(कांग्रेस)
  • कोडरमा- डॉ नीरा यादव(बीजेपी) Vs सुभाष प्रसाद(राजद)

पहले चरण का चुनाव है अहम,नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहेगी खास नजर

पहले चरण के चुनाव में अधिकांश मतदान केन्द्र ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में स्थित हैं. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 15 हजार 344 मतदान केंद्रों में 12 हजाह 716 ग्रामीण क्षेत्र में और 2628 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं. खास बात यह है कि कुछ ऐसे स्थानों में मतदान केंद्र स्थित हैं जहां कभी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रुप में जाना जाता था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार बूथों को क्रिटिकल और नन क्रिटिकल के रुप में बांटा गया है. जिसमें प्रत्येक बूथ पर फोर्स की तैनाती होगी. पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध हो चूका है जिससे कोई तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस हैशटैग के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए करें जागरूक, चुनाव आयोग ने शुरू किया सोशल मीडिया अभियान

Jharkhand Election 2024: मतदाता जागरुकता अभियान, स्टार खिलाड़ी और कार्टून फिल्म के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

Jharkhand Assembly Election 2024: मतदाता जागरूकता को लेकर कोडरमा में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

Last Updated : Nov 11, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.