साहिबगंज: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अनुसार साहिबगंज मंडल कारा में विचाराधीन कैदी भोदड़ो उर्फ कानू मरांडी की मौत हो गई, जिसके बाद डीसी ने आश्रित पत्नी को सहायता राशि प्रदान की है ताकि वह अपना जीवन-यापन कर सके.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: कोरोना काल में पत्थर व्यवसायी संघ मदद को आगे आया, 15 लाख सीएसआर फंड में दिए
विचाराधीन कैदी की पत्नी कान्हू हेंब्रम, जो सरायबिंधा थाना रांगा की रहने वाली है. उसको उपायुक्त रामनिवास यादव की ओर से 3 लाख की सहायता राशि का चेक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रदान किया गया. विचाराधीन कानू मरांडी की पत्नी को सामान्य शाखा की ओर से यह सहायता राशि दी गई है.