साहिबगंजः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक 24 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार अधिकांश मरीज बिहार और बंगाल से आने वाले प्रवासी मजदूर हैं. जिसे लेकर बिहार और बंगाल के बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
वहीं, बार्डर पर खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. बार्डर पर लापरवाही को लेकर डीसी ने सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया बावजूद न ही बार्डर को सील किया गया और न ही बैरिकेडिंग की गई. यहां तक की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी नहीं की गई. आलम यह है कि लोग धड़ल्ले से वाहन से बिहार के भागलपुर से आना-जाना कर रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुख्ता से दिखाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
ये भी पढ़ें- सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में फोन पर बात करते दिखे, पास में बैठे थे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
सोमवार को जिला उपायुक्त अपनी पूरी टीम के साथ मिर्जाचौकी से सटे बिहार के बॉर्डर का विधि-व्यवस्था देखने पहुंचे. उपायुक्त ने नियम को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. बिना परमिट के वाहन को साहिबगंज में नहीं आने की हिदायत दी और मजिस्ट्रेट से कहा कि यदि कोई मरीज अब बिहार से सहिबगंज में मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.