साहिबगंजः हूल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के नाम पर बने पार्क की सफाई जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की. इस दौरान डीसी, डीडीसी, एडीसी, एसपी, डीएसपी सहित कई पदाधिकारियों में हाथ में झाड़ू लेकर पार्क की साफाई की.
यह भी पढ़ें: सर्व सिद्धिदायी अबूझ योग से बेहद खास है बसंत पंचमी
जिले में पहली बार ऐसा देखा गया कि जिला प्रशासन के अधिकारी किसी को आदेश देने की जगह खुद पार्क में पहुंचे और उसकी साफाई की. इस दौरान अधिकारियों में हाथ में झाड़ू उठाई और सफाई कर पार्क को खूबसूरत बनाया. उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में डीडीसी, एडीसी, सिविल सर्जन, एसपी, डीएसपी सहित थाना प्रभारी भी इस सफाई अभियान का हिस्सा बनें.
डीसी रामनिवास यादव हाथ में कचिया लेकर जंगल झाड़ियों को साफ करते नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ उप विकास आयुक्त भी झाड़ू लेकर जंगलों को साफ करते नजर आएं. तमाम पदाधिकारियों द्वारा सिद्धू कान्हू पार्क को तीन से चार घंटे मेहनत कर साफ किया गया. उपायुक्त ने कहा कि वीर शहीद सिद्धू कान्हू के पार्क की सुरक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है. सबको मिलकर इस पार्क की खूबसूरती को बनाए रखना चाहिए.