साहिबगंज: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की घोषणा से आम लोगों के सामने भूख की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. अब लोगों को खाने पीने के लिए घर में न तो अनाज है और न ही नगद राशि.
ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना से आम लोगों को राहत मिल रहा है. इसके निशुल्क भोजन मिलने से लोगों में खुशी है. खाना खाने आए लोगों कहना है कि इस विकट परिस्थिति में यह निशुल्क भोजन बहुत साथ दे रहा है. इस विकट परिस्थिति में दाल-भात योजना कारगर साबित हो रहा है.
ये भी पढे़ं: गोड्डा: कोविड-19 के खिलाफ ये महिलाएं कर रहीं कड़ी मेहनत, दस दिनों में बनाया एक लाख मास्क
लोगों का कहना है कि दाल भात योजना चालू नहीं होता तो लोग लॉकडाउन को तोड़कर सड़क पर उतर जाते, क्योंकि पेट की भूख किसी कानून को नहीं मानती, इस योजना के कारण आज साहिबगंज में लॉकडाउन सफल है. दाल-भात योजना चला रही संचालिका का कहना है कि हर दिन एक सौ से ज्यादा लोग भोजन करने आते हैं. सभी लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है.