साहिबगंजः बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास ने साहिबगंज में बीती रात दस्तक दे चुकी है. रात से लेकर तेज हवा के साथ अब तक रुक-रुककर बारिश हो रही है. यहां का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. आसमान में बादल छा जाने से दिन की रौशनी कम हो गई है.
इसे भी पढ़ें- यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी
यास तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले 78 गांव को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है. शहर में माइकिंग से लोगों को इस चक्रवाती तूफान से अलर्ट किया जा रहा है. क्योंकि साहिबगंज जिला बंगाल के बॉर्डर पर से सटा हुआ है. इसलिए बंगाल की खाड़ी में इस तूफान के उठने से साहिबगंज सबसे अधिक प्रभावित होता है.
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस तूफान से किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सभी पदाधिकारी को सतर्क कर दिया गया है, बिजली विभाग में टीम गठित कर बिजली के तारों को दुरुस्त करने में जुट गई है. जिला प्रशासन ने दियारा क्षेत्र में काम कर रहे किसानों को अभी से घर में लौटने को कहा है.