साहिबगंज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त वरुण रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस संस्कृतिक कार्यक्रम में जिला भर के सभी स्कूल, कॉलेज और क्लब के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग टाउन हॉल पहुंचे और कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.
ये भी देखें- गणतंत्र दिवस पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन, सफल कृषकों को किया गया सम्मानित
बता दें कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम के 6:00 बजे से शुरू हुआ और 9:00 बजे खत्म हुआ. संस्कृति कार्यक्रम अब तक का सबसे सफल कार्यक्रम रहा. कार्यक्रम के अंतिम समय तक दर्शक की भीड़ जमा रही. वहीं, उपायुक्त वरुण रंजन ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया और हौसला बढ़ाया.