साहिबगंज: जिला में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जिला अस्पताल में इन दिनों अस्थमा और ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सभी बीमारियों की दवा उपलब्ध कराना बड़ी जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें- डीजीपी ने उग्रवादियों को दी चेतावनी, कहा- करें आत्मसमर्पण या मुठभेड़ के लिए रहें तैयार
मरीजों को हो रही परेशानी
जिला अस्पताल में सभी तरह के रोगी और और हर रोग की दवा उपलब्ध है, पर अस्पताल में कफ सिरप का स्टॉक खत्म हो गया है. ठंड के मौसम में मरीज खांसी से परेशान है. कई मरीज एक सप्ताह से तो कोई एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं, बावजूद अस्पताल में कफ का सिरप नहीं मिल रहा है, जिससे इन मरीजों को परेशानी हो रही है. मरीज दिन रात खांसते-खांसते परेशान हैं. अस्पताल की मानें तो पिछले दो सप्ताह से कफ सिरप खत्म हुआ था. अस्पताल प्रशासन ने कहा सिरप का आर्डर दे दिया गया है बहुत जल्द आने संभावना है. फिलहाल मरीज बाजार से कफ सिरप खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं.