ETV Bharat / state

आपसी विवाद में दंपती ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर - जिरवाबाड़ी थाना

Suicide in sahibganj. साहिबगंज में एक दुखद घटना हुई है. आपसी विवाद ने दंपती ने आत्मघाती कदम उठा लिया. जिसमें महिला की मौत हो गई और उसके पति की हालत गंभीर है. उसका इलाज सदर अस्पताल साहिबगंज में चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

Suicide In Sahibganj
Couple Attempted Suicide Due To Mutual Dispute
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 9:53 PM IST

साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में एक दंपती ने आपसी विवाद में खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसमें पत्नी की मौत हो गई है और पति की हालत गंभीर है. पति का इलाज सदर अस्पताल साहिबगंज में चल रहा है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली.

दंपती ने आपसी विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदमः जानकारी के अनुसार तालझारी थाना क्षेत्र बालापोखर मसकलैया सुखसेना घाट के रहने वाले जयदेव मंडल और उनकी पत्नी पिंकी देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों की तबीयत बिगड़ता देख पड़ोस की महिला ने दोनों को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान पत्नी पिंकी देवी की मौत हो गई है और पति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पति के मोबाइल पर अन्य महिला की तस्वीर देखकर पत्नी को आया गुस्साः जानकारी के अनुसार महिला पिंकी देवी अपने पति के मोबाइल पर किसी महिला का तस्वीर देख ली थी. जिसके बाद वह पति के साथ झगड़ा करने लगी और अपनी जीवन को समाप्त करने के उद्देश्य से आत्मघाती कदम उठा लिया. इधर, पति जयदेव ने भी अपने आप को सही साबित करने के लिए आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हालःवहीं घटना के बाद परिजन और पड़ोसी दंग हैं. दंपती की एक पुत्री भी है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तालझारी पुलिस ने बताया कि दंपती में आपसी समझ नहीं होने की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में एक दंपती ने आपसी विवाद में खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसमें पत्नी की मौत हो गई है और पति की हालत गंभीर है. पति का इलाज सदर अस्पताल साहिबगंज में चल रहा है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली.

दंपती ने आपसी विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदमः जानकारी के अनुसार तालझारी थाना क्षेत्र बालापोखर मसकलैया सुखसेना घाट के रहने वाले जयदेव मंडल और उनकी पत्नी पिंकी देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों की तबीयत बिगड़ता देख पड़ोस की महिला ने दोनों को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान पत्नी पिंकी देवी की मौत हो गई है और पति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पति के मोबाइल पर अन्य महिला की तस्वीर देखकर पत्नी को आया गुस्साः जानकारी के अनुसार महिला पिंकी देवी अपने पति के मोबाइल पर किसी महिला का तस्वीर देख ली थी. जिसके बाद वह पति के साथ झगड़ा करने लगी और अपनी जीवन को समाप्त करने के उद्देश्य से आत्मघाती कदम उठा लिया. इधर, पति जयदेव ने भी अपने आप को सही साबित करने के लिए आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हालःवहीं घटना के बाद परिजन और पड़ोसी दंग हैं. दंपती की एक पुत्री भी है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तालझारी पुलिस ने बताया कि दंपती में आपसी समझ नहीं होने की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

बर्धमान रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ हादसा, मरने वाले तीन लोगों में साहिबगंज का किशोर भी शामिल

साहिबगंज में चोरी का प्रयास असफल, पकड़े जाने पर उस्तुरा से वार कर मां-बेटे को किया घायल, चोर गिरफ्तार

साहिबगंज में अपराधियों ने अधेड़ को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.