ETV Bharat / state

ऐसा भी होता है! बेटी पैदा होने पर पिता ने मां का दाना-पानी किया बंद, ससुर पर चलाया चाकू - thrashed wife after giving birth to daughter

साहिबगंज में बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी, ससुर और सास के साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है लेकिन आवेदन नहीं मिला है.

Sahibganj News
साहिबगंज में बेटी के पैदा होने पर पिता ने मां का दाना-पानी किया बंद
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 2:22 PM IST

जानकारी देतीं पीड़िता

साहिबगंज: आज भी हमारा समाज बेटा और बेटी के भेद से ऊपर नहीं उठ सका है. साहिबगंज के केलाबाड़ी पोखरिया के ओमप्रकाश को बेटे की चाहत थी. पत्नी ने जब दूसरी बार भी बीते तीन जुलाई को बच्ची को जन्म दी तो इससे वह नाराज हो गया. गुस्से में उसने अपनी अर्धांगिनी के साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया. ससुर को चाकू मारकर घायल कर दिया.

ये भी पढे़ें: Disclosure of Murder in Sahibganj: बेटे ने ली सौतेली मां और पिता की जान, पुत्र समेत दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने क्या कहा: पीड़िता गूंजा देवी ने बताया कि तीन जुलाई को जिला सदर अस्पताल में बेटी को जन्म दी थी. पहले से एक बेटी है. इसी बात से नाराज पति ओमप्रकाश लगातार मारपीट करने लगा. कहने लगा कि बेटा को जन्म क्यों नहीं दी, बेटी को जन्म दी हो तो खुद पालन पोषण करना. पत्नी ने कहा कि उसे घर से निकालने का प्रयास किया गया. खाना पीना बंद कर दिया, राशन नहीं देने लगा. पीड़िता दूसरे घर से कुछ मांग कर पेट भरने लगी.

ससुर को घोंपा चाकू: रविवार की रात को आरोपी की पत्नी ने अपने माता-पिता को बुला लिया. साथ ही ओमप्रकाश को समझाने को कहा. इससे वह और गुस्सा गया. आरोपी ने अपने सास और ससुर को भी नहीं छोड़ा. सास को झापड़ लगा दिया. वहीं ससुर को चाकू मार दिया. जिसका घायल अवस्था में जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गूंजा ने बताया कि उसे भी चार-पांच झापड़ मारा गया. गौरतलब है कि यह घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी पोखरिया स्थित शिव मंदिर के पास की है. यह घटना रविवार (10 जुलाई) देर रात की है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: जिला सदर अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव ने कहा कि बुजुर्ग को चाकू लगा है लेकिन खतरे से बाहर है. इलाज चल रहा है. इधर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि आरोपी की पत्नी, सास और ससुर आए थे. घटना की जानकारी मिली है. आवेदन अभी तक नहीं मिला है. आरोपी के खिलाफ आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई जरूर की जाएगी.

जानकारी देतीं पीड़िता

साहिबगंज: आज भी हमारा समाज बेटा और बेटी के भेद से ऊपर नहीं उठ सका है. साहिबगंज के केलाबाड़ी पोखरिया के ओमप्रकाश को बेटे की चाहत थी. पत्नी ने जब दूसरी बार भी बीते तीन जुलाई को बच्ची को जन्म दी तो इससे वह नाराज हो गया. गुस्से में उसने अपनी अर्धांगिनी के साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया. ससुर को चाकू मारकर घायल कर दिया.

ये भी पढे़ें: Disclosure of Murder in Sahibganj: बेटे ने ली सौतेली मां और पिता की जान, पुत्र समेत दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने क्या कहा: पीड़िता गूंजा देवी ने बताया कि तीन जुलाई को जिला सदर अस्पताल में बेटी को जन्म दी थी. पहले से एक बेटी है. इसी बात से नाराज पति ओमप्रकाश लगातार मारपीट करने लगा. कहने लगा कि बेटा को जन्म क्यों नहीं दी, बेटी को जन्म दी हो तो खुद पालन पोषण करना. पत्नी ने कहा कि उसे घर से निकालने का प्रयास किया गया. खाना पीना बंद कर दिया, राशन नहीं देने लगा. पीड़िता दूसरे घर से कुछ मांग कर पेट भरने लगी.

ससुर को घोंपा चाकू: रविवार की रात को आरोपी की पत्नी ने अपने माता-पिता को बुला लिया. साथ ही ओमप्रकाश को समझाने को कहा. इससे वह और गुस्सा गया. आरोपी ने अपने सास और ससुर को भी नहीं छोड़ा. सास को झापड़ लगा दिया. वहीं ससुर को चाकू मार दिया. जिसका घायल अवस्था में जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गूंजा ने बताया कि उसे भी चार-पांच झापड़ मारा गया. गौरतलब है कि यह घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी पोखरिया स्थित शिव मंदिर के पास की है. यह घटना रविवार (10 जुलाई) देर रात की है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: जिला सदर अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव ने कहा कि बुजुर्ग को चाकू लगा है लेकिन खतरे से बाहर है. इलाज चल रहा है. इधर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि आरोपी की पत्नी, सास और ससुर आए थे. घटना की जानकारी मिली है. आवेदन अभी तक नहीं मिला है. आरोपी के खिलाफ आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.