ETV Bharat / state

Sahibganj CBI Raid! साहिबगंज में सीबीआई की टीम की दस्तक, पत्थर व्यवसायियों की उड़ी नींद - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में सीबीआई की टीम आ चुकी है. जिले में पहाड़ों पर अवैध उत्खनन व परिवहन मामले को लेकर ताबड़तोड़ जांच और कार्रवाई होने के आसार हैं. इसको लेकर इलाके के पत्थर कारोबारियों में हड़कंप है.

CBI raid for investigation of illegal stone mining in Sahibganj
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 8:50 AM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज: सीबीआई की टीम गुरुवार की सुबह साहिबगंज पूरी टीम के साथ दस्तक देगी. रांची से 7 सदस्य सीबीआई की टीम रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज पहुंच चुकी है. सीबीआई सुबह 7 बजे का स्टेशन पर पहुंची और जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया वाहन से टीम सर्किट हाउस पहुंची. इसको लेकर उपायुक्त को पहले ही सूचना दी गयी है. सीबीआई यहां अवैध खनन और परिवहन मामले की जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें- Mining Scam Case: सीबीआई की टीम तीसरी बार साहिबगंज में देगी दस्तक, खनन घोटाला मामले में करेगी जांच

इससे पहले उपायुक्त ने बुधवार की सुबह पुराना सर्किट हाउस के प्रथम फ्लोर पर चार कमरा को बुक कराने का आदेश दिया है. जिसको लेकर सर्किट हाउस के केयर टेकर के द्वारा साफ सफाई व एसी ठीक कराया गया. सीबीआई की टीम सुबह पहुंचने के साथ नींबू पहाड़ की जांच करने जा सकती है. इसके अलावा संबंधित लोगों से पूछताछ भी कर सकती है. सीबीआई के आने की खबर के बाद जिला में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. क्योंकि इसको लेकर खनन करने वाले कारोबारियों और पदाधिकारी से पूछताछ की जा सकती है.

बता दें कि साहिबगंज में एक हजार करोड़ से अधिक खनन मामले में पहाड़ों का अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर अब सीबीआई जांच करेगी. इसके पूर्व ईडी भी जांच कर रही है, सीबीआई इस मामले में कई लोगों को जेल पहुंचा चुकी है. जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, पत्थर व्यवसायी भगवान भगत, कृष्णा साह सहित अन्य लोग शामिल हैं. इस मामले में साहिबगंज मंडल कारा में बंद विजय हांसदा भी ईडी का गवाह है, जो जिरवाबाड़ी के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था.

इसके अलावा ईडी के गवाह को धमकाने के मामले में जिला सदर डीएसपी राजेंद्र दूबे से भी ईडी ने पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने अपनी गलती पर माफी मांगी है. ईडी ने एक बार 4 सिंतबर को राजेंद्र दूबे को रांची जोनल कार्यालय बुलाया है. इस मामले में सीबीआई भी उनसे पूछताछ कर सकती है. अवैध खनन और परिवहन मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच का जिम्मा सौपा है.

देखें वीडियो

साहिबगंज: सीबीआई की टीम गुरुवार की सुबह साहिबगंज पूरी टीम के साथ दस्तक देगी. रांची से 7 सदस्य सीबीआई की टीम रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज पहुंच चुकी है. सीबीआई सुबह 7 बजे का स्टेशन पर पहुंची और जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया वाहन से टीम सर्किट हाउस पहुंची. इसको लेकर उपायुक्त को पहले ही सूचना दी गयी है. सीबीआई यहां अवैध खनन और परिवहन मामले की जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें- Mining Scam Case: सीबीआई की टीम तीसरी बार साहिबगंज में देगी दस्तक, खनन घोटाला मामले में करेगी जांच

इससे पहले उपायुक्त ने बुधवार की सुबह पुराना सर्किट हाउस के प्रथम फ्लोर पर चार कमरा को बुक कराने का आदेश दिया है. जिसको लेकर सर्किट हाउस के केयर टेकर के द्वारा साफ सफाई व एसी ठीक कराया गया. सीबीआई की टीम सुबह पहुंचने के साथ नींबू पहाड़ की जांच करने जा सकती है. इसके अलावा संबंधित लोगों से पूछताछ भी कर सकती है. सीबीआई के आने की खबर के बाद जिला में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. क्योंकि इसको लेकर खनन करने वाले कारोबारियों और पदाधिकारी से पूछताछ की जा सकती है.

बता दें कि साहिबगंज में एक हजार करोड़ से अधिक खनन मामले में पहाड़ों का अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर अब सीबीआई जांच करेगी. इसके पूर्व ईडी भी जांच कर रही है, सीबीआई इस मामले में कई लोगों को जेल पहुंचा चुकी है. जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, पत्थर व्यवसायी भगवान भगत, कृष्णा साह सहित अन्य लोग शामिल हैं. इस मामले में साहिबगंज मंडल कारा में बंद विजय हांसदा भी ईडी का गवाह है, जो जिरवाबाड़ी के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था.

इसके अलावा ईडी के गवाह को धमकाने के मामले में जिला सदर डीएसपी राजेंद्र दूबे से भी ईडी ने पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने अपनी गलती पर माफी मांगी है. ईडी ने एक बार 4 सिंतबर को राजेंद्र दूबे को रांची जोनल कार्यालय बुलाया है. इस मामले में सीबीआई भी उनसे पूछताछ कर सकती है. अवैध खनन और परिवहन मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच का जिम्मा सौपा है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.