साहिबगंजः जिले में कोरोना के खात्मे के लिए प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने जानकारी बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां 21 मई को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, जानिए कितना हो सकता है घातक?
इस बाबत उन्होंने बताया है कि 18 से 44 तथा 45 साल एवं उससे ऊपर के सभी लोग इन केंद्रों पर आकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका लगवाने से न सिर्फ वह सुरक्षित रहेंगे, बल्कि इससे उनका पूरा परिवार एवं समाज भी सुरक्षित रहेगा.
यहां लगेंगे टीके
साहिबगंज जिले में निम्नलिखित टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
- सीएचसी बरहेट
- सीएचसी बरहरवा
- पीएचसी कोटलपोखर
- सीएचसी बोरियो
- पीएचसी मिर्जाचौकी
- पीएचसी मंडरो मेसो अस्पताल केंदुआ
- प्रखंड कार्यालय पतना
- पीएचसी मटियाल
- पीएचसी तीनपहाड़
- एमसीएच सदर
- सदर अस्पताल साहिबगंज
- जिरवाबाड़ी काली मंदिर के पास
- पंचायत भवन मस कलैय्या
- एचएससी वृंदावन
- पंचायत भवन कल्याणी
- पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी
- पीएचसी उधवा
- पंचायत भवन पु. उधवा
- पंचायत भवन प.