साहिबगंज: कोयला चोरों की काली करतूत के कारण रेलगाड़ी को हादसे का शिकार होना पड़ता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि साहिबगंज में मालगाड़ी का वैक्यूम काटने के कारण ट्रेन बेपटरी हो गयी. हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. ये पूरा मामला बोरियो प्रखंड के तेलो बथान टोला का है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 3.30 बजे एनटीपीसी का कोयला लेकर ललमटिया से फरक्का जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. ट्रेन की चार बोगी बोरियो प्रखंड के तेलो बथान टोला के पास बेपटरी हो गई. रात दो बजकर 30 मिनट के करीब कोयला चोरों के द्वारा मालगाड़ी का वैक्क्यूम खोल देने के कारण ट्रेन घंटों रुकी रही. इसके बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी वैसे ही मालगाड़ी की चार कोयला लदी बोगी रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गई. इससे रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी फरक्का के जीएम और डीजीएम ने घटनास्थल का मुआयाना किया. ये घटना कैसे घटी इसकी भी जानकारी ली जा रही है. घटनास्थल पर ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. अनुमान है कि ट्रैक को दुरुस्त करने में लगभग तीन दिन का समय लग सकता है. फरक्का से क्रेन और कई तरह की मशीनें मंगाई जा रही है. इस हादसे से एनटीपीसी को लाखों की नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कोयला लदी ट्रेन ललमटिया से फरक्का थर्मल पावर के लिए जा रही थी. लेकिन इस इस हादसे से कोयला आपूर्ति ठप हो गयी है. प्रतिदिन इस रूट में छह मालगाड़ी का परिचालन होता है. इसमें तीन खाली और तीन मिट्रिक टन कोयला लेकर ट्रेन जाती है. प्रतिदिन तीन कोयला लदी ट्रेन फरक्का जाती है. रविवार को भी कोयला लदी 48 बोगी को लेकर मालगाड़ी जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया. एक बोगी में 70 मिट्रिक टन कोयला रहता है यानी तीन हजार 360 मिट्रिक टन कोयला लेकर ये मालगाड़ी जा रही थी.
इसे भी पढे़ं- जारंगडीह रेलवे साइडिंग में कोयला लदा रेलवे रैक की 5 बोगी हुई बेपटरी, सीसीएल को लाखों के नुकसान की आशंका
इसे भी पढे़ं- धनबाद में रेलवे पार्सल यान का बफर खिसका, मरम्मती के बाद रेलगाड़ी को किया रवाना