सहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के चेचेरे भाई धनंजय मिश्रा की अपराधियों ने हत्या कर दी है. इसके बाद उनके शव को 15 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. 11 दिनों से लापता धनंजय मिश्रा का शव पुलिस ने रविवार को जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीराम चौकी तालाब के पास जेसीबी से जमीन खाेदकर बरामद किया. पाेस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय की पहले गोली मारकर हत्या की गई, उसके बाद शव को दफना दिया गया.
ये भी पढ़ें-अनगड़ा हत्याकांड पर बोली कांग्रेस, कहा- मॉब लिंचिंग की है अगर घटना तो सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई
3 मार्च से गायब थे धनंजय मिश्रा
संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि अब तक पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार, अवैध संबंध और जमीन विवाद के कारण हत्या की गई है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. धनंजय की पत्नी दीपिका मिश्रा को भी कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. साहिबगंज जिले के बरहेट विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा 3 मार्च से लापता थे. 4 मार्च को उनकी पत्नी दीपिका मिश्रा ने मिर्जाचौकी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने राजमहल से एक ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके बाद सनसनीखेज जानकारी मिली. पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है.
जमीन के 15 फीट नीचे दफना दी थी लाश
4 मार्च से मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मुर्दारी रोड से लापता धनंजय मिश्र की लाश रविवार को बरामद हुई है. अपराधियों ने धनंजय की हत्या कर शव को लगभग 15 फीट गहरे खाई में जमीन खोदकर उसमें दफना दिया था. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के चचेरे भाई से जुड़ा मामला होने के कारण सूचना मिलते ही पुलिस रेस हो गई. मामले की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारी माैके पर खुद पहुंचे.
ये भी पढ़ें-रांचीः एक और मॉब लिंचिंग, चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
संथाल परगना के डीआईजी कर रहे हैं कैंप
रविवार को संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल साहिबगंज में कैंप कर मामले के हर पहलू पर स्थानीय पुलिस को निर्देश देकर कार्रवाई करवाएं. इस संबंध में डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि मामले का खुलासा लगभग कर लिया गया है. पुलिस जांच में जो अब तक सामने आएं हैं, उसके अनुसार अवैध संबंध और जमीन विवाद से मामला जुड़ा लग रहा है. इस मामले में अब तक एक हाइवा ड्राइवर और मृतक की पत्नी दीपिका मिश्रा को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. मामले के सभी कड़ियों को जोड़ने के लिए कुछ लोगों की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है.