साहिबगंज: सीएम हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों से साहिबगंज दौरे पर थे. इस बीच उन्होंने बरहेट के सिम कढ़ाई में जनसभा को संबोधित कर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया. फिर मंगलवार को दूसरे दिन पतना प्रखंड के तलवाड़ा में विकास मेला सह जनता दरबार में शामिल हुए. इस दौरान 592 लाभुकों के बीच 4 करोड़ 80 लाख 58 हजार 992 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने जिले के तीन शिक्षकों को भी सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने किया परिसंपत्ति का वितरणः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 592 लाभुकों के बीच 4,80,58,992 रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने 107 सखी मंडलों को बैंक लिंकेज के तहत 2 करोड़ 58 लाख रुपए और 424 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत एक करोड़ 42 लाख रुपए की राशि सौंपी. साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अंबेडकर आवास योजना समेत कई योजनाओं का लाभ भी लाभुकों को दिया.
सीएम ने क्या कहा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के नौजवान अपने रोजगार के लिए चिंता न करें. सरकार ने आपके लिए रोजगार सृजन से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाई है. अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो इंजीनियर, डॉक्टर, अधिकारी और पत्रकार बनें. अगर आप स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं तो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सरकार आपको अनुदान आधारित लोन उपलब्ध करा रही है, आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को पेंशन मिल रहा है और किसानों, पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना चलायी जा रही है. पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है. आप सभी इन सारे लाभों का फायदा उठा कर अपने बच्चों को साक्षर बनाएं.