ETV Bharat / state

CM ने जन चौपाल में डीसी को लगाई फटकार, कहा काम करो, नहीं तो नपोगे - सीएम ने लगाई डीसी को फटकार

साहिबगंज के बरहेट विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल कार्यक्रम के दौरन सीएम रघुवर दास ने जिले के उपायुक्त राजीव रंजन को जमकर फटकार लगाई. सीएम ने यहां तक कह दिया कि जनता की सेवा करना आपका फर्ज है.

मंच पर मौजूद सीएम और डीसी
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:46 AM IST

साहिबगंज: विधानसभा चुनाव को देखते हुए संथाल परगना की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में बरहेट विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल कार्यक्रम के दौरन सीएम रघुवर दास ने जिले के उपायुक्त राजीव रंजन को जमकर फटकार लगाई. सीएम ने यहां तक कह दिया कि जनता की सेवा करना आपका फर्ज है.

देखें पूरी खबर

जनता की सेवा करना आपका फर्ज
दरअसल, जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान फूलभंगा गांव की एक महिला ने आवास नहीं मिलने की शिकायत कर डाली. इसके बाद सीएम का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और सूबे के मुखिया ने भरी महफिल में ही डीसी राजीव रंजन को लताड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने उपायुक्त को नसीहत देते हुए कहा की आपको भाषण देना नहीं है. आप योजनाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारें और जनता की सेवा करना आपका फर्ज है. इसलिए अपने फर्ज से पीछे मत हटिए.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज: JMM के गढ़ से सीएम ने हेमंत सोरेन को ललकारा, कहा- विकास में बाधक है ये परिवार

चर्चित रहे डीसी
बता दें कि जिले में बाढ़ के वक्त उपायुक्त राजीव रंजीन के नेतृत्व में पूरा मैनेजमेंट विफल रहा था. इसके अलावे पिछले दिनों पतना प्रखंड में जन चौपाल में राजीव रंजन ने ही राजमहल के विधायक को सीएम के बगल से उठा दिया था. जो उस समय काफी चर्चा का विषय बना था.

साहिबगंज: विधानसभा चुनाव को देखते हुए संथाल परगना की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में बरहेट विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल कार्यक्रम के दौरन सीएम रघुवर दास ने जिले के उपायुक्त राजीव रंजन को जमकर फटकार लगाई. सीएम ने यहां तक कह दिया कि जनता की सेवा करना आपका फर्ज है.

देखें पूरी खबर

जनता की सेवा करना आपका फर्ज
दरअसल, जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान फूलभंगा गांव की एक महिला ने आवास नहीं मिलने की शिकायत कर डाली. इसके बाद सीएम का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और सूबे के मुखिया ने भरी महफिल में ही डीसी राजीव रंजन को लताड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने उपायुक्त को नसीहत देते हुए कहा की आपको भाषण देना नहीं है. आप योजनाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारें और जनता की सेवा करना आपका फर्ज है. इसलिए अपने फर्ज से पीछे मत हटिए.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज: JMM के गढ़ से सीएम ने हेमंत सोरेन को ललकारा, कहा- विकास में बाधक है ये परिवार

चर्चित रहे डीसी
बता दें कि जिले में बाढ़ के वक्त उपायुक्त राजीव रंजीन के नेतृत्व में पूरा मैनेजमेंट विफल रहा था. इसके अलावे पिछले दिनों पतना प्रखंड में जन चौपाल में राजीव रंजन ने ही राजमहल के विधायक को सीएम के बगल से उठा दिया था. जो उस समय काफी चर्चा का विषय बना था.

Intro:जन चौपाल में सीएम ने साहिबगंज डीसी को लताड़ा। फुलबंगा की एक महिला के शिकायत सीएम भड़के। डीसी को औकात बता डाला। जन चौपाल में सीएम ने साहिबगंज उपायुक्त व भरी सभा में पानी पानी किया साहिबगंज में सभी जगह यह चर्चा का विषय बना हुआ है सीएम उपायुक्त के कार्य प्रणाली पर उठा रहे हैं सवाल। चर्चा का विषय बना हुआ है हो सकता है आचार संहिता लगने से पूर्व यह डीसी का जाना तय है ।बजाय यह भी है साहिबगंज जिला में बाढ़ आया हुआ था पूरा मैनेजमेंट इस डीसी के कार्यकाल में विफल रहा किसी भी बाढ़ पीड़ित को ठीक तरह से राशन नहीं मिला ।पक्ष और विपक्ष दोनो ने डीसी पर सवाल उठाया। मामला- पिछले पतना प्रखंड में जन चौपाल में यह डीसी राजमहल विधायक को सीएम के बगल से उठा दिया था। मामला काफी गरम था। इस डीसी का शिकायत बराबर सीएम को मिलता होगा। डांटने का यह बजह हो सकता है।


Body:जन चौपाल में सीएम ने साहिबगंज डीसी को लताड़ा। फुलबंगा की एक महिला के शिकायत पर सीएम भड़के। डीसी को औकात बता डाला। स्टोरी-साहिबगंज- आगामी विधानसभा को देखते हुए बीजेपी संथाल परगना के सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी एक कर चुकी है लगातार सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा विपक्ष नेता हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट गढ़ में लगातार तीन बार जॉन चौपाल का कार्यक्रम आयोजन कर जनता को सरकार की उपलब्धि को बताने का काम किया जा रहा है हर एक एक आदिवासी को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को बताने का काम स्वयं सीएम बरहेट पहुंचकर कर रहे हैं। भला ऐसी स्थिति में बरहेट विधानसभा के जनता द्वारा शिकायत मिलने पर सीएम क्यों नहीं बढकेंगे क्योंकि बरहेट विधानसभा की जनता के लिए 250 आवास एक्स्ट्रा में बनाने के लिए सीएम ने अनुमति प्रदान किया था। लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज जन चौपाल में एक फूल बंगा गॉव की महिला सीएम से आवास नहीं मिलने का शिकायत कर डाली। बस क्या था सीएम भड़क गए और साहिबगंज उपायुक्त को औकात बता डाला। सूबे के मुखिया ने भरी महफील में लताड़ना चालू कर दिया कहा ये डीसी तुम भाषण देने के लिये नही हो किर्यान्वन के लिये हो। बैठकर कुर्सी मत तोड़ो। पिछड़ा जिला का फण्ड क्या हुआ। 250 घर अलग से दिया था।क्यो नही बना।इस जनता का हक है लिस्ट दिखाओ और शाम तक सूची भेजो। कहा ये डीसी तुम कोई एहसान नही कर रो हो।जनता का हक है शाम तक सूची भेजो वरना समझोगे।


Conclusion:वजह जो भी हो लेकिन हजारों लोगों के बीच सीएम ने जिस तरह साहिबगंज ऋषि को डांट फटकार किया है शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है स्टेज पर तो सीएम ने सभी के सामने डाटा और स्टेज के बगल में महिला ने फिर सीएम को घेरा और वहां भी डीसी को भरदम लताड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.