साहिबगंजः जोहर जनआशीर्वाद यात्रा में सूबे के सीएम अपने काफिले के साथ रविवार को साहिबगंज पहुंचे. इसके बाद इन्होंने पटेल चौक के पास भव्य स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का लोकापर्ण किया. सीएम के साथ दुमका सांसद और राजमहल विधायक ने प्रतिमा का विधि संवत उद्घाटन किया.
रविवार को सीएम ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का लोकापर्ण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहिबगंज की जनता के बीच अपने 5 साल की रिपोर्ट कार्ड सौंपी इसके साथ ही पोर्ट और खासमहाल की उपलब्धियों का जिक्र किया.
मुख्यमंत्री ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड
सीएम ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास से ही लोगों को संबोधित किया. लोगों के बीच उन्होंने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अपनी उपलब्धियां गिनाई. मुख्यमंत्री ने जिले में बने 300 करोड़ की लागत से मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी जिक्र किया. कहा कि आने वाले समय में इस बंदरगाह से साहिबगंज के साथ संथाल परगना के सभी लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. पोर्ट का उद्घाटन होने के साथ ही देश दुनिया में झारखंड और संथाल परगना के साथ साहिबगंज का नाम सुनहरे अक्षर में लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों की लगाई क्लास, जनचौपाल कार्यक्रम में झामुमो पर साधा जमकर निशाना
खासमहाल को खत्म कर फ्री होल्ड बना
सीएम ने कहा कि साहिबगंज के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि खासमहाल की समस्या दूर हो. सरकार ने इस 5 साल के अंदर इस खासमहाल को खत्म कर फ्री होल्ड कर दिया गया है जो कम लागत पर सरकार टैक्स देकर अब लोग अपने जमीन के मालिक बन सकते हैं. यह तभी हो पाया है जब आप लोगों ने एक मजबूत सरकार दी है.
संथाल परगना से गरीबी मिटाना है- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना से उन्हें विशेष लगाव है. जैसे एक बेटे को अपनी मां से होता है. सीएम ने कहा संथाल परगना से गरीबी मिटा देना चाहता हैं. उन्होंने कहा कि 14 वर्षों से जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड और इस संथाल परगना को सिर्फ लूटने का काम किया है.