साहिबगंज: जिले में नमामि गंगे के तहत चल रहे योजनाओं के उद्धघाटन के लिए रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. जिले में 132 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम बन कर तैयार है. साथ ही गंगा किनारे बन रहे बाथिंग घाट और राजमहल में मधुसूदन घाटो का उद्धघाटन भी किया जाऐगा.
नमामि गंगे के तहत चल रहे कई योजनाओं में सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम एक महत्वपूर्ण योजना है. इससे शहर का गंदा पानी सीवरेज पाइप के माध्यम से टंकी में जायेगा और ट्रीट होकर शुद्व पानी गंगा नदी में प्रवाहित होगा. इसके लिए शहर में 5 ट्रीटमेंट टंकी हाई झमता वाला बनाया गया है.
सीवरेज सिस्टम के प्रबंधक का कहना है कि सारी तैयार पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि तीन साल के भीतर ये काम पूरा हो गया. अब शहर के सभी घरों में कनेक्शन करना है. उसके बाद जिला प्रशासन का आदेश जब होगा तब काम चालू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पुलिया से टकराई वैन, सगे भाई-बहन की मौत, पांच घायल
उपविकास आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री और मंत्री नितिन गडकरी का दौरा है. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम और राजमहल में मधुसूदन घाट का उद्धघाटन करेंगे. इसके लिए विचार किया जा रहा है कि किस सीवरेज ट्रीटमेंट स्थल पर जाकर उद्धघाटन करना है. उन्होंने ये भी कहा कि अगले सप्ताह किसी दिन समय निर्धारित हो जाएगा.