ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का साहिबगंज दौरा, सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और मधुसूदन घाट का करेंगे उद्धघाटन - sahibganj

जिले में नमामि गंगे के तहत चल रहे योजनाओं के उद्धघाटन के लिए रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. जिले में 132 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम बन कर तैयार है. साथ ही गंगा किनारे बन रहे बाथिंग घाट और राजमहल में मधुसूदन घाटो का उद्धघाटन भी किया जाऐगा.

जानकारी देती नैंसी सहाय, डीडीसी,सहिबगंज
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 11:38 AM IST

साहिबगंज: जिले में नमामि गंगे के तहत चल रहे योजनाओं के उद्धघाटन के लिए रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. जिले में 132 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम बन कर तैयार है. साथ ही गंगा किनारे बन रहे बाथिंग घाट और राजमहल में मधुसूदन घाटो का उद्धघाटन भी किया जाऐगा.

नमामि गंगे के तहत चल रहे कई योजनाओं में सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम एक महत्वपूर्ण योजना है. इससे शहर का गंदा पानी सीवरेज पाइप के माध्यम से टंकी में जायेगा और ट्रीट होकर शुद्व पानी गंगा नदी में प्रवाहित होगा. इसके लिए शहर में 5 ट्रीटमेंट टंकी हाई झमता वाला बनाया गया है.

जानकारी देती नैंसी सहाय, डीडीसी,सहिबगंज
undefined

सीवरेज सिस्टम के प्रबंधक का कहना है कि सारी तैयार पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि तीन साल के भीतर ये काम पूरा हो गया. अब शहर के सभी घरों में कनेक्शन करना है. उसके बाद जिला प्रशासन का आदेश जब होगा तब काम चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पुलिया से टकराई वैन, सगे भाई-बहन की मौत, पांच घायल

उपविकास आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री और मंत्री नितिन गडकरी का दौरा है. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम और राजमहल में मधुसूदन घाट का उद्धघाटन करेंगे. इसके लिए विचार किया जा रहा है कि किस सीवरेज ट्रीटमेंट स्थल पर जाकर उद्धघाटन करना है. उन्होंने ये भी कहा कि अगले सप्ताह किसी दिन समय निर्धारित हो जाएगा.

साहिबगंज: जिले में नमामि गंगे के तहत चल रहे योजनाओं के उद्धघाटन के लिए रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. जिले में 132 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम बन कर तैयार है. साथ ही गंगा किनारे बन रहे बाथिंग घाट और राजमहल में मधुसूदन घाटो का उद्धघाटन भी किया जाऐगा.

नमामि गंगे के तहत चल रहे कई योजनाओं में सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम एक महत्वपूर्ण योजना है. इससे शहर का गंदा पानी सीवरेज पाइप के माध्यम से टंकी में जायेगा और ट्रीट होकर शुद्व पानी गंगा नदी में प्रवाहित होगा. इसके लिए शहर में 5 ट्रीटमेंट टंकी हाई झमता वाला बनाया गया है.

जानकारी देती नैंसी सहाय, डीडीसी,सहिबगंज
undefined

सीवरेज सिस्टम के प्रबंधक का कहना है कि सारी तैयार पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि तीन साल के भीतर ये काम पूरा हो गया. अब शहर के सभी घरों में कनेक्शन करना है. उसके बाद जिला प्रशासन का आदेश जब होगा तब काम चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पुलिया से टकराई वैन, सगे भाई-बहन की मौत, पांच घायल

उपविकास आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री और मंत्री नितिन गडकरी का दौरा है. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम और राजमहल में मधुसूदन घाट का उद्धघाटन करेंगे. इसके लिए विचार किया जा रहा है कि किस सीवरेज ट्रीटमेंट स्थल पर जाकर उद्धघाटन करना है. उन्होंने ये भी कहा कि अगले सप्ताह किसी दिन समय निर्धारित हो जाएगा.

Intro: सूबे के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी का दौरा को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारी में। सिवरेज सिस्टम और योजनाओ का करेंगे उद्धघाटन।
स्टोरी-साहिबगंज---जिले में नामामि गंगे के तहत चल रहे योजनाओ का उद्धघाटन करने को लेकर सूबे के मुखिया रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा को लेकर जिला प्रशासन रेष हो चुका है। जिले में 132 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम बन कर तैयार है। साथ ही गंगा किनारे बन रहे बाथिंग घाट और राजमहल में मधुसूदन घाटो का का उदघाटन करने आ रहे है है।
नमामि गंगे के तहत चल रहे कई योजनाओं में सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे शहर का गंदा पदार्थ,पानी इन सीवरेज पाईप के माध्यम से टंकी में जायेगा और यहाँ से ट्रीट होकर शुद्व पानी गंगा नदी में प्रवाहित होगा और कचरा खेतो में खाद के रूप में काम करेगा। इसके लिए शहर में 5 ट्रीटमेंट टंकी हाई झमता वाला बनाया गया है एक मैन टंकी घोड़मड़ा तलबना के पास बनाया गया है जो दिखया जा रहा है।
सीवरेज सिस्टम के प्रबंधक का कहना है कि सारी तैयार पूरी हो गयी है हमने तीन साल के भीतर काम को पूरा कर दिखया है अब शहर के सभी घरों से कनेक्शन करना है जिला प्रशासन का आदेश जब होगा काम चालू कर दिया जाएगा।
बाइट-अरबिंद मिश्र,प्रबंधक
उप विकास आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत मंत्री नितिन गडकरी का दौरा है इसके लिए पूरी तैयारी की जज रही है सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम और राजमहल में मधुसूदन घाट का उद्धघाटन करेंगे। इसके लिए निर्धारित किया जा रहा है की किस सीवरेज ट्रीटमेंट स्थल पर जाकर उद्धघाटन करना है इसके लिए लिए बिचार किया जा रहा है। आशा है अगले सप्ताह किसी दिन समय निर्धारित हो जाएगा।
बाइट- नैंसी सहाय,डीडीसी,सहिबगंज


Body:सूबे के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी का दौरा को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारी में। सिवरेज सिस्टम और योजनाओ का करेंगे उद्धघाटन।
स्टोरी-साहिबगंज---जिले में नामामि गंगे के तहत चल रहे योजनाओ का उद्धघाटन करने को लेकर सूबे के मुखिया रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा को लेकर जिला प्रशासन रेष हो चुका है। जिले में 132 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम बन कर तैयार है। साथ ही गंगा किनारे बन रहे बाथिंग घाट और राजमहल में मधुसूदन घाटो का का उदघाटन करने आ रहे है है।
नमामि गंगे के तहत चल रहे कई योजनाओं में सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे शहर का गंदा पदार्थ,पानी इन सीवरेज पाईप के माध्यम से टंकी में जायेगा और यहाँ से ट्रीट होकर शुद्व पानी गंगा नदी में प्रवाहित होगा और कचरा खेतो में खाद के रूप में काम करेगा। इसके लिए शहर में 5 ट्रीटमेंट टंकी हाई झमता वाला बनाया गया है एक मैन टंकी घोड़मड़ा तलबना के पास बनाया गया है जो दिखया जा रहा है।
सीवरेज सिस्टम के प्रबंधक का कहना है कि सारी तैयार पूरी हो गयी है हमने तीन साल के भीतर काम को पूरा कर दिखया है अब शहर के सभी घरों से कनेक्शन करना है जिला प्रशासन का आदेश जब होगा काम चालू कर दिया जाएगा।
बाइट-अरबिंद मिश्र,प्रबंधक
उप विकास आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत मंत्री नितिन गडकरी का दौरा है इसके लिए पूरी तैयारी की जज रही है सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम और राजमहल में मधुसूदन घाट का उद्धघाटन करेंगे। इसके लिए निर्धारित किया जा रहा है की किस सीवरेज ट्रीटमेंट स्थल पर जाकर उद्धघाटन करना है इसके लिए लिए बिचार किया जा रहा है। आशा है अगले सप्ताह किसी दिन समय निर्धारित हो जाएगा।
बाइट- नैंसी सहाय,डीडीसी,सहिबगंज


Conclusion:सफगबनम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.