साहिबगंज: सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंच (CM Hemant Soren will reach Sahibganj ) रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. झामुमो कार्यकर्ताओं की ओर से भी मुख्यमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः चुनौतियों के बीच सियासी पिच पर सधी बल्लेबाजी कर रहे हेमंत सोरेन, 2023 में भी मुश्किलें कम नहीं होने के आसार
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम धर्मपुर रंगा स्थित अपने आवास पर करेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:00 बजे साहेबगंज पहुंचेंगे. इसको लेकर तलबडिया फुटबॉल मैदान में अस्थाई हेलीकॉप्टर लैंड कराने की व्यवस्था की गई है. हेलीपैड से सड़क मार्ग से अपने आवास के लिए प्रस्थान करेंगे. पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना बरहेट और बोआरीज प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे.
गुरुवार को विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे और दोपहर 2:00 बजे रांची के लिए रवाना हो जाएंगे. राजमहल लोकसभा सांसद विजय विजय हसदा के छोटे भाई का रिसेप्शन है. इस रिसेप्शन समारोह में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इसके लिए पूरी तैयारी सांसद विजय हासद द्वारा अपने आवास पर की गई है.