ETV Bharat / state

डबल इंजन की सरकार में विकास का नहीं हुआ कोई कामः सीएम हेमंत सोरेन - संथाल परगना प्रमंडल

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren ) दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं. इस दौरान सांसद विजय हांसदा के छोटे भाई के रिसेप्शन में शामिल हुए. इसके बाद अपने आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 9:40 AM IST

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम

साहिबगंज: संथाल परगना प्रमंडल (Santhal Parganas Division) का अब तक विकास नहीं हुआ है. डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के पतना स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संथाल परगना के साथ साथ झारखंड में बदलाव लाएंगी.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दो दिवसीय साहिबगंज दौरा, विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है झारखंड को अग्रणी राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के खनिज से देश के कई राज्यों में स्टील प्लांट और पावर प्लांट चल रहा है. लेकिन राज्य की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने योजना बनाई है, जिससे यहां के लोगों को लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मूलवासियों और आदिवासियों के लिए 1932 के खतियान लाया. लेकिन विपक्ष की ओर से अड़ंगा लगा दिया गया है. जनहित की योजना लेकर आते हैं तो कोर्ट में घसीटा जाता है. लेकिन हम संकल्पित है कि आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम करेंगे.

बता दें कि राजमहल सांसद विजय हांसदा के छोटे भाई के वैवाहिक समारोह में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने नवदंपति को सुखद और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान सांसद कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री को अपने साथ लेकर बडहरवा स्थित आवास पर पहुंचे. रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पतना स्थित अपने आवास पर चले गए.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम

साहिबगंज: संथाल परगना प्रमंडल (Santhal Parganas Division) का अब तक विकास नहीं हुआ है. डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के पतना स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संथाल परगना के साथ साथ झारखंड में बदलाव लाएंगी.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दो दिवसीय साहिबगंज दौरा, विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है झारखंड को अग्रणी राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के खनिज से देश के कई राज्यों में स्टील प्लांट और पावर प्लांट चल रहा है. लेकिन राज्य की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने योजना बनाई है, जिससे यहां के लोगों को लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मूलवासियों और आदिवासियों के लिए 1932 के खतियान लाया. लेकिन विपक्ष की ओर से अड़ंगा लगा दिया गया है. जनहित की योजना लेकर आते हैं तो कोर्ट में घसीटा जाता है. लेकिन हम संकल्पित है कि आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम करेंगे.

बता दें कि राजमहल सांसद विजय हांसदा के छोटे भाई के वैवाहिक समारोह में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने नवदंपति को सुखद और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान सांसद कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री को अपने साथ लेकर बडहरवा स्थित आवास पर पहुंचे. रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पतना स्थित अपने आवास पर चले गए.

Last Updated : Jan 5, 2023, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.