साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल दिवस के अवसर पर शहीद के गांव भोगनाडीह में रहेंगे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 177 करोड़ राशि का उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसमें 12 करोड़ के परिसंपत्तियों का वितरण और 164 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें: Sahibganj News: सीएम के दौरे और हूल दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
सीएम के कार्यक्रम पर डीडीसी प्रभात कुमार ने बताया कि उपायुक्त के पास फाइल बढ़ाया गया है. राशि घट बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि हूल दिवस पर मेले का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें 20 विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं. इस अवसर पर दो डाक्टर और अनुकंपा पर दो लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी योजना और कन्यादान योजना से लाभांवित किया जाएगा. जबकि किसानों को ट्रेक्टर का वितरण किया जाएगा. एसएचजी महिला ग्रुप को 10 करोड़ का चेक दिया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों बाबा साहब अंबेडकर आवास की स्वीकृति दी जाएगी. लाभुकों को पेंशन भी दिया जाएगा. इसके अलावा छह पहाड़िया पुरुष और महिलाओं को देसी मक्का और बरबट्टी के बीज दिए जाएंगे.
सीएम के कार्यक्रम के बारे में उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि हूल दिवस के अवसर पर हेमंत सोरेन शहीद सिदो कान्हो की क्रांति स्थल पर माल्यार्पण करने के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद बरहरवा रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से पतना स्थित आवास जाएंगे. इसके बाद 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर पचकटिया में वीर शहीद सिदो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उपायुक्त रामनिवास यादव अपनी पूरी टीम के साथ गुरुवार की शाम को स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजाम के साथ बरसात को लेकर हुई तैयारी का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- 29 जून को 6.50 बजे सड़क मार्ग से रांची रेलवे स्टेशन रवाना होंगे
- 07.07 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे
- 07.20 बजे रांची रेलवे स्टेशन से साहिबगंज के लिए रवाना होंगे
- 30 जून को 06.50 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे
- 07.00 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन से आवास के लिए प्रस्थान
- 07.15 बजे पतना स्थित आवास पर पहुंचेंगे
- 11.30 बजे पतना स्थित आवास से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे
- 12.10 बजे बरहेट के शहीद स्थल पहुंचेंगे. अमर शहीद सिद्धो-कान्हू की पूजा और माल्यार्पण करेंगे
- 12.35 बजे शहीद स्थल, पंचकठिया से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे
- 12.55 बजे भोगनाडीह पहुंचेंगे, यहां अमर शहीद सिद्धो-कान्हू के परिजनों से मिलेंगे
- 01.15 बजे अमर शहीद सिद्धो-कान्हू पार्क एवं भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.