साहिबगंज: शहीद सिदो कान्हू के वंशज आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस बीच शहीज की वंशज परिवार की बिटिया की तबीयत खराब हो गई. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता भेजी है.
सूबे के मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र बरहेट है. इसी विधानसभा क्षेत्र में हुल क्रांति के महानायक की जन्मस्थली भी बरहेट का भोगनाडीह भी है. यहां लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट अस्पताल में कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं. ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाया है. इधर हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू की वंशज बिटिया मुर्मू की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के हाथों एक लाख का चेक भिजवाया. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बिटिया मुर्मू को चेक भेंट किया और कहा कि आगे भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो जरूर बताएं.
मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता
मुख्यमंत्री सह विधायक बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंचे. यहां उन्होंने अमर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू की वंशज बिटिया को मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत एक लाख रुपए का चेक दिया.बताते चलें कि बिटिया मुर्मू कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं.
24 घंटे बिजली सप्लाई का दावा
विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र 24 घंटा बिजली उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि अब बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लोगों को साहिबगंज जिला अस्पताल या साहिबगंज से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना होगा. डॉक्टर के कमी को भी दूर किया जा रहा है. कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए बरहेट अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाया गया है.