साहिबगंजः नामामी गंगे परियोजना के तहत जिले में गंगा उत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से 2 से 4 नवंबर तक पौधारोपण, गंगा आरती, क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग सहित कई कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को गंगा के प्रति आस्था को लेकर जागरूक करना है. वहीं, अभी तक घाट की सफाई नहीं कराई जा सकी है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर पोस्टरबाजी, कारोबारियों को दी धमकी
आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना
सोमवार को शाम में 6 से 7 बजे के बीच मुक्तेश्वर गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन होने जा रहा है. वहीं, अभी तक गंगा घाट के किनारे गंदगी और गाद की सफाई नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी. इस गंगा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है, जिससे आरती में शामिल लोगों को परेशानी हो सकती है. मुक्तेश्वर घाट में बाढ़ आने के साथ-साथ गंगा का गाद सीढ़ियों पर चढ़ गया है. जिला प्रशासन को चाहिए कि समय रहते गाद के साथ पसरी गंदगी की सफाई करा दे. ताकि गंगा आरती भव्य हो सके.