ETV Bharat / state

Swachhata Pakhwada 2023: साहिबगंज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान, हर दिन-हर प्रखंड में होगी साफ-सफाई - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गंगा नदी की सफाई की जा रही है. 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर परिषद संयुक्त रूप से कार्य कर रही है. इसके तहत हर दिन-हर प्रखंड में सफाई अभियान चलाया जाएगा.

Cleaning of river Ganga under Swachhata Seva Pakhwada Abhiyan in Sahibganj
साहिबगंज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 10:10 AM IST

साहिबगंज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत

साहिबगंज: भारत सरकार ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया है. जिसका उद्देश्य है कि हम अपने आसपास की गंदगी को साफ कर अपने जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाएं. साहिबगंज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत इलाके साफ सफाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, बच्चों को दी गयी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी

शुक्रवार को शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट स्थित नमामि गंगे घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, पीएचईडी पदाधिकारी गोबिंद कच्छप, जल सहिया व नगर परिषद के कर्मियों ने गंगा घाट की सफाई किया. लोगों को अपने घर के आसपास और गंगा घाट के किनारे बेकार पड़ी सामग्री को एक जगह करके नष्ट करने की सलाह दी गयी.

इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को पीएचईडी पदाधिकारी व डीडीसी ने प्लास्टिक मुक्त गांव, गंदगी को खत्म करने की शपथ दिलाई. पीएचईडी पदाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से सफाई अभियान की शुरुआत हुई है. हमें साहिबगंज को गंदगी मुक्त जिला बनाना है, गांव में लोगों को जागरूक कर इस अभियान को सफल बनाना है.

इस पखवाड़े को लेकर डीडीसी ने बताया कि हर प्रखंड में दो-दो स्थानों पर रोज सफाई अभियान चलाया जाएगा. शुक्रवार से शहर के नमामि गंगे घाट से शुरू किया गया है. दूसरे दिन मंडरो प्रखंड के दुर्गा स्थान के पास साफ सफाई की जाएगी जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसी तरह हर प्रखंड में कार्यक्रम हर दिन होना है. इस कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. गंगा की महिमा को भी बताना है. गंगा नदी कैसे निर्मल अविरल रहे इसको लेकर भी लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा.

साहिबगंज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत

साहिबगंज: भारत सरकार ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया है. जिसका उद्देश्य है कि हम अपने आसपास की गंदगी को साफ कर अपने जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाएं. साहिबगंज में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत इलाके साफ सफाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, बच्चों को दी गयी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी

शुक्रवार को शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट स्थित नमामि गंगे घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, पीएचईडी पदाधिकारी गोबिंद कच्छप, जल सहिया व नगर परिषद के कर्मियों ने गंगा घाट की सफाई किया. लोगों को अपने घर के आसपास और गंगा घाट के किनारे बेकार पड़ी सामग्री को एक जगह करके नष्ट करने की सलाह दी गयी.

इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को पीएचईडी पदाधिकारी व डीडीसी ने प्लास्टिक मुक्त गांव, गंदगी को खत्म करने की शपथ दिलाई. पीएचईडी पदाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से सफाई अभियान की शुरुआत हुई है. हमें साहिबगंज को गंदगी मुक्त जिला बनाना है, गांव में लोगों को जागरूक कर इस अभियान को सफल बनाना है.

इस पखवाड़े को लेकर डीडीसी ने बताया कि हर प्रखंड में दो-दो स्थानों पर रोज सफाई अभियान चलाया जाएगा. शुक्रवार से शहर के नमामि गंगे घाट से शुरू किया गया है. दूसरे दिन मंडरो प्रखंड के दुर्गा स्थान के पास साफ सफाई की जाएगी जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसी तरह हर प्रखंड में कार्यक्रम हर दिन होना है. इस कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. गंगा की महिमा को भी बताना है. गंगा नदी कैसे निर्मल अविरल रहे इसको लेकर भी लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.