साहिबगंज: जिले के बरहड़वा थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से एक बच्चे की जान बची है. घटना फुटानी मोड़ का है जहां बक्से में बंद बच्चे के साथ एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. बक्सा से बच्चा बरामद होने के बाद उसे राजमहल थाना क्षेत्र के ताफुटोला गांव का बताया जा रहा है. पुलिस बच्चे और हिरासत में लिए गए लड़के से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं- साहिबगंज में 50 लाख के चोरी के मोबाइल बरामद, बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी
बक्से में कैसे पहुंचा बच्चा: दरअसल राजमहल थाना क्षेत्र के ताफुटोला गांव के निवासी फेलू शेख के 12 वर्षीय पुत्र महबूब आलम को गांव के ही जमीस शेख और इमरान शेख ने स्कूल से मिलने वाले पैसे दिलाने का झांसा देकर अपने साथ बरहड़वा थाना क्षेत्र के फुटानी मोड बाजार लेकर पहुंचे. महबूब को दिनभर खिलाया-पिलाया गया. शाम होने पर पैसा देने की बात कह कर उसे अशराफुल के घर के नीचे ले गए और एक दुकान में उसके साथ मारपीट कर जबरदस्ती बड़े से बक्से में बंद कर दिया. अपहृत बालक रात भर बक्से में बंद रहा एवं हाथ-पैर मारता रहा. इसी बीच किसी तरह बक्से का ताला टूट गया और वह बक्से से बाहर निकल गया. दुकान का दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण बालक रात भर अंदर ही फंसा रहा.
दुकान खुलते ही बच्चे ने मचाया शोर: शुक्रवार की सुबह अपहरणकर्ता में से एक जसीम शेख अपहृत बालक को देखने फुटानी मोड़ पहुंचा. दुकान का ताला खोलते ही महबूब आलम अचानक शोर करते हुए बाहर निकल गया. मोड़ पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने अपहरणकर्ता को धर दबोचा. इसकी सूचना बरहड़वा थाना को दी गई घटना की सूचना पाकर बरहड़वा थाना के सब इंस्पेक्टर जोगिंदर प्रसाद एवं अवर निरीक्षक सुरेंद्र राम पहुंचे. फुटानी मोड़ से बच्चे और अपर्हता को अपने साथ ले गए. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे बच्चा का अपहरण मान रही है.
दो महीने पहले किराये पर ली थी दुकान
अपहरणकर्ता जमीम शेख ने करीब 2 महीने पहले फुटानी मोड़ स्थित अशरफ उल हक की एक दुकान को किराये पर लिया था. उसने व्यवसाय करने के नाम पर दुकान ली थी. लेकिन अब इस तरह का मामला सामने आने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.