साहिबगंजः कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका है. इसी को ध्यान में रखते हुए साहिबगंज सदर अस्पताल (sahibganj sadar hospital) में बच्चों के इलाज के लिए अब अलग से 20 बेड का चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड (child friendly ward) बनाया जा रहा है. बच्चों को आकर्षित करने के लिए चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड की दीवारों पर कार्टून और जानवर समेत अन्य मनोरंजक तस्वीरें उकेरी जा रही है. संक्रमित बच्चों को लुभाने के लिए खिलौने आदि की भी व्यवस्था की जाएगी. इस वार्ड का माहौल खुशनुमा माहौल होगा. जिससे बच्चों को अपने घर की कमी का एहसास ना हो. वहीं बच्चों का इलाज अत्याधुनिक मशीन से किया जाएगा और 5 आईसीयू की भी व्यवस्था की जा रहीं है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ः कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन तैयार, बनाया गया चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड
आधुनिक मशीन और उपकरणों से लैस
डीसी डॉ रामनिवास यादव ने कहा कि चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड (child friendly ward) आवश्यक आधुनिक मशीन और उपकरणों से लैस होगा. इन मशीनों की खरीदारी के लिए टेंडर जारी हो चुका है. इसमें 5 पीडिएट्रिक वेंटिलेटर (pediatric Ventilator), 5 पीडिएट्रिक नेबुलाइजर (Pediatric Nebulizer), 10 मल्टीपारा मॉनिटर (Multipara Monitor), 5 पोर्टेबल सक्शन मशीन (Portable Suction Machine), 2 पोर्टेबल X-ray मशीन, 20 pediatric pulse oximeter, 2 बीपी अपरेटस मरकरी (BP Apparatus Mercury), 2 बीपी अपरेटश डिजिटल, 2 ईसीजी मशीन (ECG machine) सहित जरूरी मशीन और उपकरण लगाए जाएंगे.
वार्ड को बनाया जा रहा खुशनुमा वार्ड
डीसी डॉ. रामनिवास यादव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) को देखते हुए यह तैयारी चल रही है. ऐसा निर्देश दिया गया है कि कोरोना के तीसरे फेज में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होंगे. इसलिए जिला स्तर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. ताकि बच्चे सुरक्षित रह सके और प्रभावित होने पर उनका समुचित इलाज किया जाए जा सके. कहा कि इस वार्ड को एक खुशनुमा वार्ड बनाया जा रहा है, ताकि बच्चे जब भर्ती हो तो उन्हें घर जैसा माहौल मिले. बच्चों की सुविधा को देखते हुए इस 20 बेड के वार्ड में 6 एसी की व्यवस्था की जा रही है. अगले एक महीना के अंदर यह वार्ड पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा.