साहिबगंजः जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव में एक बच्चे की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. साजन मंडल अपने भाई के साथ गंगा नदी में नहाने गया था. इसी बीच गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- रांची: तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत, गांव में पसरा सन्नाट
पीड़ित परिजनों ने बताया कि साजन मंडल को घर पर नहीं पाए जाने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. कुछ देर बाद पता चला कि वह अपने भाई के साथ गंगा नदी में नहाने गया है. जिसके बाद परिजनों ने गंगा नदी में उतर कर उसकी खोजबीन शुरू की. अथक प्रयास के बाद गहरे पानी से बच्चे का शव निकाला गया. परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.