साहिबगंज: बोरियो थाना अंतर्गत अपहृत व्यवसायी अरुण साह हत्याकांड में 11वां अभियुक्त विमल मुर्मू को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सभी नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सक्रिय सदस्य रहे हैं.
पटना से गिरफ्तारी
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी का यह अभियुक्त संस्थापक था, जिसे पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विमल मुर्मू असम का रहने वाला है. पटना से इस सक्रिय संगठन को चलाता था.
ये भी पढ़ें- निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़
अपहृत अरुण शाह के हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकारी
विमल मुर्मू में अपहरण कर फिरौती की मांग करता था. अभियुक्त विमल मुर्मू असम राज्य के कोकराझाड़ जिला अंतर्गत उग्रवादी घटना में वर्ष 2016 और 2019 में जेल भी जा चुका है. यह अपहृत अरुण शाह के हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.