ETV Bharat / state

Sahibganj News: चाचा चौधरी अब बच्चों को गंगा संरक्षण के प्रति करेंगे जागरूक, साहिबगंज के स्कूली विद्यार्थियों के बीच निशुल्क कॉमिक्स का होगा वितरण - गंगा की स्वच्छता के लिए नमामि गंगे अभियान

भारत सरकार ने गंगा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर बनाया है. इसके तहत साहिबगंज जिले के बच्चों के बीच कॉमिक्स का वितरण किया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-May-2023/jh-sah-01-chcha-chaudhri-comics-jh10026_05052023095125_0505f_1683260485_945.jpg
Awareness Towards Ganga Protection And Cleanliness
author img

By

Published : May 5, 2023, 11:00 PM IST

साहिबगंज: जिले के 100 स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच चाचा चौधरी कॉमिक्स का जल्द वितरण किया जाएगा. बच्चें पुस्तकालय या घरों पर चाचा चौधरी की कॉमिक्स पढ़ना अधिक पसंद करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नमामि गंगे की थीम पर चाचा चौधरी कॉमिक्स का विमोचन किया है, ताकि स्कूली छात्र गंगा नदी की महिमा के बारे में जानकारी कार्टून के माध्यम से ले सकें. प्रथम चरण में बच्चों को कॉमिक्स दिया जा रहा है बाद में एनिमेशन फिल्म बनाकर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Sahibganj in Delta Ranking: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज प्रथम, लगातार दूसरी बार बनाई जगह

कॉमिक्स किरदार चाचा चौधरी को नमामि गंगे का शुभंकर घोषित किया गयाः इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान ने बताया कि गंगा की स्वच्छता के लिए नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से नमामि गंगे कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. अब भारतीय कॉमिक्स किरदार चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया है. इसके पीछे का मकसद बच्चों में गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाना है.

बच्चों को गंगा की स्वच्छता के प्रति किया जा रहा जागरूकः जल शक्ति मंत्रालय ने अब चाचा चौधरी को नमामि गंगे प्रोजेक्ट का शुभंकर ( मास्कोट) बनाया है. बच्चों में गंगा के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से चाचा चौधरी से जुड़े कार्टून का सहारा लिया जा रहा है और एनीमेटेड फिल्म भी बनाई जाएगी. इसके लिए डायमंड बुक्स के साथ नमामि गंगे मिशन ने करार किया है.

गंगा संरक्षण के लिए केंद्र सरकार चला रही योजनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 मई 2015 को गंगा और इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए नमामि गंगे परियोजना को मंजूरी दी थी. बताते चलें कि झारखंड में सिर्फ साहिबगंज में गंगा नदी है. नमामि गंगे योजना के तहत करोड़ों रुपए गंगा की साफ-सफाई और जागरुकता के लिए आती है. चाहे स्वच्छ्ता अभियान हो या गंगा महाआरती या स्कूली छात्रों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता या सेंड आर्ट कला के माध्यम से लोगों को गंगा की महिमा को बताया जाता है.

बच्चे कार्टून कैरेक्टर के माध्यम से जानेंगे गंगा की महिमाः ऐसी स्थिति में अब केंद्र सरकार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच कार्टून के माध्यम से गंगा नदी की महिमा सहित देश के अन्य नदियों के बारे में जानकारी देगी. प्रथम चरण में जिले में 100 स्कूल के वर्ग वन से आठ तक बच्चों के बीच कॉमिक्स का वितरण किया जाएगा.

साहिबगंज: जिले के 100 स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच चाचा चौधरी कॉमिक्स का जल्द वितरण किया जाएगा. बच्चें पुस्तकालय या घरों पर चाचा चौधरी की कॉमिक्स पढ़ना अधिक पसंद करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नमामि गंगे की थीम पर चाचा चौधरी कॉमिक्स का विमोचन किया है, ताकि स्कूली छात्र गंगा नदी की महिमा के बारे में जानकारी कार्टून के माध्यम से ले सकें. प्रथम चरण में बच्चों को कॉमिक्स दिया जा रहा है बाद में एनिमेशन फिल्म बनाकर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Sahibganj in Delta Ranking: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज प्रथम, लगातार दूसरी बार बनाई जगह

कॉमिक्स किरदार चाचा चौधरी को नमामि गंगे का शुभंकर घोषित किया गयाः इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान ने बताया कि गंगा की स्वच्छता के लिए नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से नमामि गंगे कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. अब भारतीय कॉमिक्स किरदार चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया है. इसके पीछे का मकसद बच्चों में गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाना है.

बच्चों को गंगा की स्वच्छता के प्रति किया जा रहा जागरूकः जल शक्ति मंत्रालय ने अब चाचा चौधरी को नमामि गंगे प्रोजेक्ट का शुभंकर ( मास्कोट) बनाया है. बच्चों में गंगा के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से चाचा चौधरी से जुड़े कार्टून का सहारा लिया जा रहा है और एनीमेटेड फिल्म भी बनाई जाएगी. इसके लिए डायमंड बुक्स के साथ नमामि गंगे मिशन ने करार किया है.

गंगा संरक्षण के लिए केंद्र सरकार चला रही योजनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 मई 2015 को गंगा और इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए नमामि गंगे परियोजना को मंजूरी दी थी. बताते चलें कि झारखंड में सिर्फ साहिबगंज में गंगा नदी है. नमामि गंगे योजना के तहत करोड़ों रुपए गंगा की साफ-सफाई और जागरुकता के लिए आती है. चाहे स्वच्छ्ता अभियान हो या गंगा महाआरती या स्कूली छात्रों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता या सेंड आर्ट कला के माध्यम से लोगों को गंगा की महिमा को बताया जाता है.

बच्चे कार्टून कैरेक्टर के माध्यम से जानेंगे गंगा की महिमाः ऐसी स्थिति में अब केंद्र सरकार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच कार्टून के माध्यम से गंगा नदी की महिमा सहित देश के अन्य नदियों के बारे में जानकारी देगी. प्रथम चरण में जिले में 100 स्कूल के वर्ग वन से आठ तक बच्चों के बीच कॉमिक्स का वितरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.